दुबौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के रहने वाले विजय श्रीवास्तव आयोग के भेजे गए पत्र में कहा था कि उनकी बेटी स्थानीय विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा है, क्लास टीचर ने अकारण उसे मारा पीटा...
Basti News : बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने बाल संरक्षण आयोग को भेजा पत्र, अधिकारियों में मची खलबली, निर्देश पर जांच शुरू
Sep 01, 2024 21:36
Sep 01, 2024 21:36
उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के रहने वाले विजय श्रीवास्तव आयोग के भेजे गए पत्र में कहा था कि उनकी बेटी स्थानीय विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा है, क्लास टीचर ने अकारण उसे मारा पीटा है, इस बाबत उन्होंने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रा के पिता को बुलाया
कक्षा दो की छात्रा की पिटाई के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए बाल संरक्षण आयोग की ओर से जब विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश मिला तो जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रा के पिता को पत्र जारी कर सुनवाई के लिए 31 अगस्त को बुलाया।
अपना पक्ष रखने के लिए पिता के साथ गई थी छात्रा
छात्रा के पिता ने कहा कि जब वो अपना पक्ष रखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के ऑफिस पहुंचे तो बताया कि उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, उन्होंने बताया कि अपना पक्ष रखने के लिए उनके साथ कक्षा दो में पढ़ने वाली उनकी बेटी भी गई थी। लेकिन मायूस होकर यहां से वापस लौटना पड़ा।
सुनवाई के लिए दी जाएगी अगली तिथि
प्रकरण को लेकर जब जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा थी, जिसे संपन्न कराने में लगा हुआ था, सुनवाई के लिए अगली तिथि दी जाएगी।
Also Read
14 Jan 2025 07:08 PM
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को बस्ती जिले में नहरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस्ती शाखा के महुली राजवाहा से निकलने वाली ऊंचगांव माइनर का दौरा किया। जहां किसानों ने मंत्री से अपनी समस्याएं साझा की और बताया कि उन्हें समय पर सिंचाई ... और पढ़ें