नगर पंचायत बोर्ड बैठक : 65 करोड़ की परियोजनाओं से संवरेगा बस्ती शहर, पांच स्थानों पर बनेंगी पानी की टंकियां

 65 करोड़ की परियोजनाओं से संवरेगा बस्ती शहर, पांच स्थानों पर बनेंगी पानी की टंकियां
UPT | नगर पंचायत बोर्ड बैठक।

Oct 08, 2024 18:27

बस्ती जिले में आयोजित नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में शहर के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में बताया गया कि शहर के विकास के लिए करीब 65 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए प्रस्तावों को भी शामिल किया जाएगा।

Oct 08, 2024 18:27

Basti News : बस्ती जिले में आयोजित नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में शहर के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन का धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने नगर को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया। बैठक में शहर के नाम को "वशिष्ठ नगर" करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया, जो शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक मजबूती देगा।

नगर के विकास के लिए 65 करोड़ की परियोजनाएं
अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बैठक में बताया कि शहर के विकास के लिए करीब 65 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए प्रस्तावों को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही, शहर में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए झीलों और पोखरों का पुनरुद्धार किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य शहर में जल संकट को कम करना और भविष्य के लिए पानी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य
नगर पंचायत अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अब तक 800 से अधिक पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। इस वर्ष 2000 नए आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों को लाभ पहुंचाया जा सकेगा। यह योजना उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है, जिनके पास स्थायी आवास नहीं हैं।

5 स्थानों पर बनेगी पानी की टंकी
बैठक में बताया गया कि शहर के सभी 15 वार्डों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए 5 स्थानों पर पानी की टंकी बनाने का निर्णय लिया गया है। जल निगम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस कदम से शहर में पेयजल की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अलावा, नगर पंचायत को स्वतंत्र फीडर से जोड़ने का कार्य भी अंतिम चरण में है, जिससे बिजली आपूर्ति भी सुचारू रहेगी।

निर्माण कार्य जल्द होंगे पूरे
नगर पंचायत कार्यालय का नया भवन और कान्हा गोशाला का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है, और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, वर्षों से बेलघाट में स्थित नगर के होम्योपैथिक अस्पताल को वापस नगर पंचायत क्षेत्र में लाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है, जिसे मंजूरी मिल चुकी है।

आय बढ़ाने के लिए नियमावली तैयार
बैठक में नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए नई नियमावली बनाई गई और इसे लागू करने के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही, बैठक के दौरान गरीब मरीजों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस बैठक में नगर पंचायत के सभी सदस्य, जैसे राजेश पांडेय, सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव, बिंदू लाल, संदीप कुमार, राज कुमार चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, सबीना परवीन, और किरण देवी सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपने विचार साझा किए। 

Also Read

रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर हादसा करवाने की कोशिश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

8 Oct 2024 08:27 PM

बस्ती Sant Kabir Nagar News : रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर हादसा करवाने की कोशिश, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रवीण ने साइकिल को ट्रेन के इंजन के सामने रखा था, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया... और पढ़ें