मंत्री संजय निषाद के पैरों में गिर गई महिला : बेटे की हत्यारों को सजा दिलाने की मांग करने लगी, स्कूल कर्मचारी की मौत का मामला

बेटे की हत्यारों को सजा दिलाने की मांग करने लगी, स्कूल कर्मचारी की मौत का मामला
UPT | संजय निषाद के पैरों में गिरी महिला

Jan 19, 2025 16:19

संतकबीरनगर जिले में एक महिला ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के पैर पकड़ लिए और रोने लगी। मंत्री के पैर पकड़कर उन्होंने रहा कि मेरे बेटे की हत्या हुई है...

Jan 19, 2025 16:19

Sant Kabir Nagar News : संतकबीरनगर जिले में एक महिला ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के पैर पकड़ लिए और रोने लगी। मंत्री के पैर पकड़कर उन्होंने रहा कि मेरे बेटे की हत्या हुई है। उसे न्याय चाहिए। बता दें कि जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के कुसौना कला में 12 जनवरी को एक स्कूल कर्मचारी, सोनू साहनी (25 वर्ष), का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल परिसर में पाया गया था। इसके बाद से उनके परिजन हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे और इस संबंध में उन्होंने तहरीर भी दी थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया यह कारण
पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया था और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अब आ चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, युवक की मौत का कारण फांसी लगाना (हैंगिंग) बताया गया। हालांकि, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या के पहलू पर यह जांच की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, क्या उसे किसी प्रकार की प्रताड़ना दी जा रही थी। वहीं, परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद, इस पहलू पर भी जांच जारी है।

मंत्री के पैरों पर गिरकर रोने लगी महिला
शनिवार को जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे थे, जहां मृतक सोनू साहनी की मां आशा देवी न्याय की उम्मीद में उनके पास पहुंची। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, मृतक की मां मंत्री के पास दौड़ी और उनके पैर पकड़कर अपने बेटे की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने की गुहार लगाई। इस पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि एडिशनल एसपी पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच की जा रही है, न्याय जरूर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- स्कूल की बेंच पर मिली कर्मचारी की लाश : मां का आरोप- प्रबंधक ने काम के बहाने बुलाया था, वैन से घर भेजा शव

सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग
डीएम को सौंपे गए पत्र में दीपक ने कहा है कि उसे और उसके परिवार को घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए। इसके अलावा, उसने यह भी अनुरोध किया कि अनिल तिवारी, सुधीर तिवारी, दिनेश भारती और पाठक सर के कॉल डिटेल्स की जांच की जाए। साथ ही, दीपक ने दिनेश भारती और पाठक सर से पूछताछ करने की अनुमति देने की भी मांग की है।

Also Read

महाकुंभ ड्यूटी के लिए स्मार्ट आईडी कार्ड जरूरी, 25 रुपये की लागत से बनाए जाएंगे

19 Jan 2025 07:44 PM

बस्ती रोडवेज का नया फरमान : महाकुंभ ड्यूटी के लिए स्मार्ट आईडी कार्ड जरूरी, 25 रुपये की लागत से बनाए जाएंगे

बस्ती जिले में महाकुंभ की ड्यूटी के लिए अब रोडवेज के सभी अधिकारी और कर्मचारी स्मार्ट आईडी कार्ड से लैस होंगे। इसके लिए परिवहन निगम के मुख्यालय ने तुरंत पहचान पत्र बनवाने का निर्देश जारी किया है... और पढ़ें