Chitrakoot News : मामा-भांजे पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

मामा-भांजे पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
UPT | पीड़ित

Dec 01, 2024 19:27

चित्रकूट में पहाड़ी थाना क्षेत्र के भंभौर गांव में एक मामा-भांजे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना बीते 28 नवंबर की है...

Dec 01, 2024 19:27

Chitrakoot News : चित्रकूट में पहाड़ी थाना क्षेत्र के भंभौर गांव में एक मामा-भांजे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में कि, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकी देते हैं। 
 
बदमाशों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 28 नवंबर की है, जब भंभौर गांव निवासी शिवशरण (पुत्र राम प्रसाद) अपने भांजे धनराज (निवासी चौसड़, बिसंडा) के साथ ओरन से सरिया लेकर लौट रहे थे। शाम के समय जब वे मकरी गांव के तिराहे पर पहुंचे, तो वहां मकरी निवासी सोनू उर्फ सुरेंद्र, सुशील, मनोज, उदयराज और इटखरी निवासी दरोगा रैदास ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने पहले गाली-गलौज की और इस रास्ते से दोबारा न गुजरने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

  
 
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस हमले में शिवशरण के हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि धनराज के सिर पर गंभीर घाव हो गए। हमलावरों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, बदमाश आए दिन फोन से भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ितों ने पहाड़ी थाने में घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घायल मामा-भांजे का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें- बरेली में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव : एसी कोच का शीशा टूटा, आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

Also Read

कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों का वेतन रोका, तीन दिन में मांगा जबाव

13 Jan 2025 04:30 PM

हमीरपुर डीएम की सख्त कार्रवाई : कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों का वेतन रोका, तीन दिन में मांगा जबाव

हमीरपुर जिले में शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक (D.I.O.) और खंड विकास अधिकारी (BDO) कुरारा का वेतन... और पढ़ें