Chitrakoot News : प्रदेश स्तरीय मानदेय संस्कृत शिक्षक सम्मेलन संपन्न, शिक्षक संघ ने सरकार से की वेतन-वृद्धि की मांग

प्रदेश स्तरीय मानदेय संस्कृत शिक्षक सम्मेलन संपन्न, शिक्षक संघ ने सरकार से की वेतन-वृद्धि की मांग
UPT | वेतन-वृद्धि की मांग।

Nov 11, 2024 18:11

चित्रकूट जनपद के श्री जयदेव वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय, कर्वी में उत्तर प्रदेश के मानदेय संस्कृत शिक्षकों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित...

Nov 11, 2024 18:11

Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद के श्री जयदेव वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय, कर्वी में उत्तर प्रदेश के मानदेय संस्कृत शिक्षकों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और स्वस्तिवाचन से किया गया।
 
सम्मेलन में शिक्षकों ने अपनी समस्याओं पर गहन चर्चा की और सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि वे अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए कदम उठाएंगे। शिक्षकों ने बताया कि कठिन चयन प्रक्रिया के बाद उन्हें विद्यालयों में नियुक्त किया गया है, फिर भी उनका वेतन अन्य माध्यमिक विद्यालयों, जैसे कस्तूरबा और सर्वोदय विद्यालयों के संविदा शिक्षकों से कम है। शिक्षकों ने बताया कि कम मानदेय पर कई किलोमीटर का सफर तय कर विद्यालय जाना उनकी जीविका को चुनौतीपूर्ण बनाता है।
सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि अन्य विद्यालयों के समकक्ष मानदेय वृद्धि और विनियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संस्कृत विद्यालयों में सुधार के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति का आभार प्रकट किया। सम्मेलन के दौरान शिक्षकों ने सरकार से अनुरोध किया कि वेतन वृद्धि और विनियमितीकरण पर विचार कर शिक्षकों के जीवन में स्थायित्व लाया जाए।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए सुरक्षा इंतजाम : 340 विशेषज्ञ करेंगे घाटों पर निगरानी, हर समय रहेंगे अलर्ट

Also Read

बाल दिवस पर विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों का कमाल, प्रतिभाओं को इनाम...

14 Nov 2024 03:03 PM

चित्रकूट Chitrakoot News : बाल दिवस पर विज्ञान और क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों का कमाल, प्रतिभाओं को इनाम...

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर चित्रकूट के एकेडमिक हाइट्स किंगसन स्कूल में बाल दिवस का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकूट के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मोहम्मद... और पढ़ें