बहराइच में हालात सामान्य : तीन दिन बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा, डीएम ने दी चेतावनी

तीन दिन बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा, डीएम ने दी चेतावनी
UPT | पैदल मार्च करती डीएम और एसपी

Oct 17, 2024 13:37

देर रात सरकार ने इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया है, जिससे नागरिकों को राहत मिली है और अब वे अपने काम को ऑनलाइन कर सकेंगे। साथ ही सरकार ने चेतावनी भी दी है...

Oct 17, 2024 13:37

Short Highlights
  • बहराइच में तीन दिन बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा
  • इंटरनेट बंद होने से स्थानीय लोगों को हुई परेशानी
  • फर्जी वीडियो फैलाने पर फिर से बंद हो सकता है इंटरनेट
Bahraich News : बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर सरकार ने तीन दिन तक इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्णय लिया था। जिसके चलते, स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, इससे न सिर्फ लोगों को दैनिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ा, बल्कि इसकी वजह से लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ। हालांकि, देर रात सरकार ने इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया है, जिससे नागरिकों को राहत मिली है और अब वे अपने काम को ऑनलाइन कर सकेंगे। साथ ही सरकार ने चेतावनी भी दी है कि अगर, कोई व्यक्ति फर्जी वीडियो साझा कर अफवाह फैलाता है, तो इंटरनेट सेवा फिर से बंद की जा सकती है।

कई विकास कार्य प्रभावित
इंटरनेट के निलंबन के कारण लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और स्वास्थ्य विभाग में कई महत्वपूर्ण टेंडर रुक गए थे। इसके चलते कई विकास कार्य भी प्रभावित हुए। अब जब इंटरनेट सेवा फिर से शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही टेंडरों को फिर से जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पहले की तरह काम न कर पाने के कारण कुछ अधिकारी पड़ोसी जिलों में लैपटॉप लेकर टेंडर करने गए थे, लेकिन बहराइच का लोकेशन न होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।



डीएम ने दी चेतावनी
वहीं, बहराइच की जिलाधिकारी, मोनिका रानी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते हिंसा भड़क गई थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने सरकार को इंटरनेट बंद करने का अनुरोध किया था। जिसके, तीन दिन बाद इंटरनेट सेवा फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर, किसी ने फिर से हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया, तो इंटरनेट को दोबारा बंद किया जा सकता है।

फिर से शुरू हो सकेंगे रुके हुए कार्य
अब जब इंटरनेट बहाल हो गया है, सभी सरकारी कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे और स्थानीय लोगों को कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपायों को सख्त करने की योजना बनाई है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

ये भी पढ़ें- काशी के सबसे बड़े रेल-रोड ब्रिज का ब्लू प्रिंट जारी : पांच राज्यों को जोड़ेगी यह परियोजना, पीएम ने कहा- रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

Also Read

इमरान मसूद बोले- दंगाई को धर्म से मत जोड़ो, अराधना मोना ने सरकार को घेरा

17 Oct 2024 06:40 PM

बहराइच बहराइच एनकाउंटर पर आया कांग्रेस का रिएक्शन : इमरान मसूद बोले- दंगाई को धर्म से मत जोड़ो, अराधना मोना ने सरकार को घेरा

बहराइच में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एनकाउंटर में दो आरोपियों को गोली भी लगी है। वहीं इस मसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। और पढ़ें