देर रात सरकार ने इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया है, जिससे नागरिकों को राहत मिली है और अब वे अपने काम को ऑनलाइन कर सकेंगे। साथ ही सरकार ने चेतावनी भी दी है...
बहराइच में हालात सामान्य : तीन दिन बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा, डीएम ने दी चेतावनी
Oct 17, 2024 13:37
Oct 17, 2024 13:37
- बहराइच में तीन दिन बाद बहाल हुई इंटरनेट सेवा
- इंटरनेट बंद होने से स्थानीय लोगों को हुई परेशानी
- फर्जी वीडियो फैलाने पर फिर से बंद हो सकता है इंटरनेट
कई विकास कार्य प्रभावित
इंटरनेट के निलंबन के कारण लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और स्वास्थ्य विभाग में कई महत्वपूर्ण टेंडर रुक गए थे। इसके चलते कई विकास कार्य भी प्रभावित हुए। अब जब इंटरनेट सेवा फिर से शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि वे जल्द ही टेंडरों को फिर से जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पहले की तरह काम न कर पाने के कारण कुछ अधिकारी पड़ोसी जिलों में लैपटॉप लेकर टेंडर करने गए थे, लेकिन बहराइच का लोकेशन न होने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
डीएम ने दी चेतावनी
वहीं, बहराइच की जिलाधिकारी, मोनिका रानी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते हिंसा भड़क गई थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने सरकार को इंटरनेट बंद करने का अनुरोध किया था। जिसके, तीन दिन बाद इंटरनेट सेवा फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर, किसी ने फिर से हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया, तो इंटरनेट को दोबारा बंद किया जा सकता है।
फिर से शुरू हो सकेंगे रुके हुए कार्य
अब जब इंटरनेट बहाल हो गया है, सभी सरकारी कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे और स्थानीय लोगों को कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपायों को सख्त करने की योजना बनाई है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें- काशी के सबसे बड़े रेल-रोड ब्रिज का ब्लू प्रिंट जारी : पांच राज्यों को जोड़ेगी यह परियोजना, पीएम ने कहा- रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
Also Read
22 Nov 2024 07:20 PM
बलरामपुर जिले में गेंदा फूल, केला, मसूर दाल और तिन्नी का चावल अब देशभर में अपनी विशेष पहचान बनाने जा रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत इन कृषि उत्पादों का चयन किया गया है... और पढ़ें