Gonda News :  सभापति की शिकायत पर कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप

सभापति की शिकायत पर कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश, भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप
UPT | भाजपा विधायक के पत्र पर जांच कमेटी हुई गठित।

Jan 05, 2025 00:51

गोंडा देवीपाटन मंडल में बाढ़ कार्यों में कथित भ्रष्टाचार और अधोमानक कार्यों की शिकायत के बाद मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति...

Jan 05, 2025 00:51

Gonda News : गोंडा देवीपाटन मंडल में बाढ़ कार्यों में कथित भ्रष्टाचार और अधोमानक कार्यों की शिकायत के बाद मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। यह कार्रवाई उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा प्रदेश के स्थनीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच समिति को भेजे गए शिकायती पत्र के आधार पर की गई है।



विधायक ने आरोप लगाया कि गण्डक बाढ़ मंडल बस्ती के अधीक्षण अभियंता सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने ठेकेदारों के साथ मिलकर बाढ़ के कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग किया, जिससे सरकारी धन की भारी बर्बादी हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभियंता ने ठेकेदारों से कमीशन लिया और सरकारी धन का गबन किया, जबकि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर मासिक वेतन में भी घपला किया। विधायक ने यह भी कहा कि विक्रमजोत ब्लॉक के तटबंध सुरक्षा कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे कई जगहों पर कार्य क्षतिग्रस्त हो चुका है। शिकायत में यह भी कहा गया कि अभियंता ने एग्रीमेंट के दौरान ठेकेदार से मोटी रकम वसूली और इसके बाद ठेकेदार के साथ मिलकर ठेकेदारी में पार्टनरशिप की।

 ये भी पढ़ें : Sambhal News : चंदौसी में बावड़ी की खुदाई पर लगा ब्रेक, गलियारों में से हटाया गया मलबा, एएसआई की टीम मौजूद

संपत्ति की गहन जांच की मांग
मंडलायुक्त ने इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मंडल, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, और प्राविधिक परीक्षक को सदस्य बनाकर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। यह समिति 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अभियंता के पास कई महंगे बंगलों और गाड़ियों की संपत्ति है, जो कथित रूप से भ्रष्टाचार से अर्जित की गई है। इस संपत्ति की भी गहन जांच की मांग की गई है।

 ये भी पढ़ें : Varanasi News : बीएचयू के एमएमवी में चलेगा बीएफए कोर्स, हर सेमेस्टर में जमा होगी पीएचडी की फीस, प्रवेश नियमों में होगा सुधार
 

Also Read

मदरसे की आड़ में चला रहा था नकली नोट का धंधा

7 Jan 2025 08:07 PM

श्रावस्ती कबाड़ी से मौलाना बने नूरी बाबा की जांच करेगी एसआईटी : मदरसे की आड़ में चला रहा था नकली नोट का धंधा

यूपी के श्रावस्ती में एक कबाड़ी से मदरसा संचालक और फिर नकली नोटों के सौदागर बने नूरी बाबा की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जाएगी... और पढ़ें