Gonda News : एसपी ने कई सब इंस्पेक्टर समेत एक इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल

एसपी ने कई सब इंस्पेक्टर समेत एक इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल
UPT | एसपी विनीत जायसवाल

Aug 21, 2024 18:08

गोंडा एसपी विनीत जायसवाल द्वारा देर रात जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक निरीक्षक समेत 25 उपनिरीक्षकों...

Aug 21, 2024 18:08

Gonda News : गोंडा एसपी विनीत जायसवाल द्वारा देर रात जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एक निरीक्षक समेत 25 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए बड़गांव चौकी इंचार्ज सोम प्रताप को हटाते हुए थाना खोडारे में तैनाती दी गई है।



राजकुमार सरोज को प्रभारी ए. एच. टी. यू बनाया
निरीक्षक राजकुमार सरोज को प्रभारी ए. एच. टी. यू बनाया गया है। उपनिरीक्षक प्रदीप गंगवार को चौकी प्रभारी सोनी गुमटी, सुनील कुमार का थाना उमरीबेगमगंज, अवनीश शुक्ला का थाना इटियाथोक, गजेंद्र पांडे को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, संजीव वर्मा को प्रभारी डीसीआरबी, सुनील कुमार पाल को चौकी प्रभारी जिगना, अरुण कुमार को चौकी प्रभारी न्यायालय थाना कोतवाली नगर, उपेंद्र यादव को चौकी प्रभारी भानपुर थाना तरबगंज बनाया गया है।

राम आसरे यादव का थाना तरबगंज में तबादला
वहीं उपनिरीक्षक सुभाष विश्वकर्मा का थाना तरबगंज, धीरेंद्र सिंह का थाना छपिया, सुनील कुमार वर्मा का थाना उमरीबेगमगंज, प्रशांत गुप्ता का थाना छपिया, सावन कुमार सिंह का थाना कोतवाली देहात, राकेश पांडेय का थाना कोतवाली नगर, प्रदीप सिंह सेंगर का थाना मनकापुर, योगेंद्र सिंह का थाना मोतीगंज, सूबेदार यादव का महिला थाना, मुन्नीलाल सिंह का थाना नवाबगंज, मृत्युंजय तिवारी का थाना धानेपुर, राम दशरस यादव का थाना वजीरगंज, सुशील कुमार पांडेय का थाना कोतवाली देहात, अमरनाथ पांडे का थाना मनकापुर और राम आसरे यादव का थाना तरबगंज में तबादला किया गया है।

Also Read

बार-बार फरियादियों को ना लगाना पड़े चक्कर, मौके पर जाकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण

23 Nov 2024 03:12 PM

गोंडा गोंडा डीएम का सख्त निर्देश : बार-बार फरियादियों को ना लगाना पड़े चक्कर, मौके पर जाकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण

जिले में आज धानेपुर थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं... और पढ़ें