मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। घाटों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान...
Gonda News : पौष पूर्णिमा पर पसका घाट पर भव्य मेले का आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Jan 13, 2025 20:38
Jan 13, 2025 20:38
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात
मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। घाटों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। गोंडा स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं की सेहत का ख्याल रखते हुए विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप भी लगाए हैं। जहां पर बीमार होने पर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को इलाज और दवाइयां दी जा रही हैं। इसके अलावा घाटों की सफाई भी नियमित रूप से कराई जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल द्वारा मेले की निगरानी की जा रही है और अधिकारियों से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। गोंडा डीएम ने बताया कि प्रशासन ने मेले के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। यह मेला आगामी एक महीने तक चलेगा, इस दौरान कई भंडारे भी आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : शास्त्र और शस्त्र का संगम : जानें पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का गौरवशाली इतिहास, जिन्हें मिली महाकालेश्वर की पूजा की जिम्मेदारी
Also Read
15 Jan 2025 02:30 PM
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में कहा कि उन्हें जबरदस्ती रिटायर कर दिया गया था, लेकिन अब अयोध्या के संतों ने उन्हें 'अभूतपूर्व सांसद' का नया नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता में उत्साह बढ़ेगा और उनकी उपस्थिति बनी रहेगी। और पढ़ें