Gonda News :  एसपी ने पैदल मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया, व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा...

एसपी ने पैदल मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया, व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा...
UPT | पुलिस कर्मियों के साथ पैदल मार्च करते एसपी विनीत जायसवाल।

Nov 24, 2024 20:56

गोंडा जिले में आज देर शाम गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ वर्मा...

Nov 24, 2024 20:56

Gonda News : गोंडा जिले में आज देर शाम गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ वर्मा और हजारों पुलिसकर्मियों के साथ जिले के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। इस मार्च का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराना था।



अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
एसपी ने इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की भी जांच की और उन्हें अफवाह फैलाने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोंडा पुलिस इस पर लगातार निगरानी रख रही है। पैदल मार्च के दौरान एसपी विनीत जायसवाल ने व्यापारियों के दुकानों में जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक किए और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने व्यापारियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि किसी भी घटना की स्थिति में कैमरे की मदद से कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें : सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा मालगाड़ी का इंजन, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, दोनों तरफ लगा लंबा जाम

लोगों को सुरक्षा का एहसास कराएं
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने भी बाजारों में जाकर राहगीरों और व्यापारियों से बातचीत की और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया। एसपी ने नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक और क्षेत्राधिकारी नगर को भी यह निर्देश दिया कि वे लगातार संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च करें और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराएं। साथ ही, सोशल मीडिया पर निगरानी रखकर अफवाहों की रोकथाम की जाए।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण

Also Read

गोंडा के आकाश बने अध्यक्ष, अंबेडकरनगर के अनिरुद्ध प्रताप यादव सचिव पद के लिए हुए निर्वाचित

24 Nov 2024 08:09 PM

गोंडा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में यूपी का जलवा : गोंडा के आकाश बने अध्यक्ष, अंबेडकरनगर के अनिरुद्ध प्रताप यादव सचिव पद के लिए हुए निर्वाचित

मैजापुर के मंगुरही गांव के रामसरोज मिश्रा के पुत्र आकाश ने इस जीत से जिले का मान बढ़ाया। शहर के एम्स इंटरनेशनल कॉलेज में 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई शुरू की। और पढ़ें