गोंडा जिले में शनिवार को अयोध्या-मनकापुर रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। नवाबगंज स्टेशन के पास रेलवे के बिजली के खंभे का ओवरहेड तार का ब्रेकेट अचानक...
Gonda News : ओवरहेड तार का ब्रेकेट टूटा देख लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, एक घंटे तक खड़ी रही अयोध्या मनकापुर पैसेंजर
Jan 11, 2025 22:44
Jan 11, 2025 22:44
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका
वहीं कई पैसेंजर यात्री ट्रेन से ही नहीं उतरे। घटना के बाद लोको पायलट ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मनकापुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक खड़ी रही जिससे यात्री असुविधा का सामना कर रहे थे। रेलवे कर्मचारियों ने ओवरहेड तार के टूटे ब्रेकेट को ठीक किया और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। लोको पायलट ने बताया कि जैसे ही ट्रेन पोल संख्या 20/5 से गुजर रही थी उन्हें ओवरहेड तार का ब्रेकेट टूटा हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा
बड़ा हादसा टला
आरपीएफ इंस्पेक्टर राधेश्याम उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और एक घंटे बाद ट्रेन को मनकापुर के लिए रवाना किया। मनकापुर से पावर रिपेयरिंग यान की टीम भी मौके पर पहुंची और ब्रेकेट को ठीक किया। गनीमत रही कि ट्रेन के चालक की सतर्कता और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे विभाग ने समय रहते समस्या का समाधान किया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें : अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम
Also Read
13 Jan 2025 12:18 AM
पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आजाद समाज पार्टी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। और पढ़ें