कबाड़ के धंधे से शुरू कारोबार तस्करी तक पहुंचा : नेपाल से कनेक्शन खंगालने में लगी पुलिस, मदरसे में नकली नोट छापने का मामला

नेपाल से कनेक्शन खंगालने में लगी पुलिस, मदरसे में नकली नोट छापने का मामला
UPT | symbolic image

Jan 04, 2025 18:01

यूपी के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर गांव के मदरसा संचालक की अवैध गतिविधियों की परतें खुलती जा रही हैं। कबाड़ का व्यापार शुरू करने वाले इस व्यक्ति का कारोबार अब तस्करी तक फैल चुका है...

Jan 04, 2025 18:01

Shravasti News : यूपी के श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के लक्ष्मनपुर गांव के मदरसा संचालक की अवैध गतिविधियों की परतें खुलती जा रही हैं। कबाड़ का व्यापार शुरू करने वाले इस व्यक्ति का कारोबार अब तस्करी तक फैल चुका है। नेपाल सीमा के पास स्थित मदरसे का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। आरोपी जाली नोटों का व्यापार करता था और युवतियों को झाड़-फूंक के बहाने मदरसे में रोकता था। बताया जाता है कि वह नेपाल भी जाता था और वहां से लोग, जिनमें युवतियां भी शामिल थी। ग्रामीणों के मुताबिक इस व्यक्ति का तस्करी में भी हाथ था और इसी कारण उसने कम समय में लाखों की संपत्ति अर्जित कर ली।

नेपाल कनेक्शन की जांच में तेजी
नकली नोटों के धंधे में लिप्त आरोपी मुबारक उर्फ नूरी बाबा के नेपाल कनेक्शन की जांच अब तेज़ी से चल रही है। इसके लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों का पूरा तंत्र सक्रिय है और इस मामले की निगरानी स्वयं एसपी द्वारा की जा रही है। नूरी बाबा जो लक्ष्मनपुर में एक सामान्य व्यक्ति के रूप में रहता था। जानकारी मिल रही है कि वह सटे हुए मदरसे में बाहरी लोगों का आना-जाना अक्सर देखता था, जिनमें नेपाली युवक और युवतियां भी शामिल होते थे। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा नेपाल अक्सर जाता था और वहां से युवतियों को झाड़-फूंक के बहाने मदरसे में रोकता था, बाद में उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया करता था। इसके अलावा, नूरी बाबा नेपाल क्षेत्र से मदरसे के लिए चंदा मांगने भी जाता था।



नूरी बाबा के बारे में ग्रामीणों को थी जानकारी 
मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी थी, लेकिन किसी ने भी खुलकर विरोध नहीं किया। नूरी बाबा अपने तंत्र-मंत्र के जरिए या फिर अपनी कथित ऊंची पहुंच का रौब दिखाकर ग्रामीणों को डराता था, जिससे लोग उसकी गतिविधियों को नजरअंदाज करते रहे। अब, पुलिस पूरी तरह से ऐक्शन में आ चुकी है और नूरी बाबा के सभी कनेक्शनों की जांच की जा रही है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है ताकि इस मामले में पूरी जानकारी हासिल की जा सके और नूरी बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

यह है पूरा मामला
श्रावस्ती जिले में एक मदरसे में नकली नोट छापने का मामला गुरुवार को सामने आया। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मदरसा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया, जो लंबे समय से मदरसे में नकली नोट छाप रहा था। इस प्रबंधक की पांच पत्नियां हैं, जिनमें से एक मदरसा टीचर है। वह अपनी पत्नियों को नकली नोटों को वितरित करने के लिए इस्तेमाल करता था, जिन्हें फिर वह आसपास के शहरों और बाजारों में चलाता था। बुधवार को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

छापेमारी के दौरान ये बरामद
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने छापेमारी कर हरदत्त नगर गिरन्ट के लक्ष्मनपुर इलाके के एक मदरसे से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 34,500 रुपये के नकली नोट और 14,500 रुपये के असली नोट बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने एक प्रिंटर, दो लैपटॉप और इंक की बोतलें भी जब्त की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन बहराइच जिले और दो श्रावस्ती जिले के निवासी थे।

यह भी पढ़ें- मदरसे में चल रहा था नकली नोट छापने का धंधा : पुलिस ने प्रबंधक को किया गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखा था अवैध काम

मदरसे में मिली प्रिंटिंग मशीन
इस मामले की जांच कर रहे एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि एक आरोपी को बहराइच से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास कुछ नकली नोट मिले थे, जिनकी निशानदेही पर चार अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। इन आरोपियों के पास भी नकली नोट मिले। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मल्हीपुर की एक मस्जिद, मदरसा फजरुलनबी के प्रबंधक के पास एक कलरफुल प्रिंटिंग मशीन मिली, जिससे वह नकली नोट छापता था। रात के अंधेरे में गुटखा, सब्जी और जनरल स्टोर की दुकानों पर 100, 200 और 500 के नकली नोट चलाए जाते थे।

Also Read

मदरसे की आड़ में चला रहा था नकली नोट का धंधा

7 Jan 2025 08:07 PM

श्रावस्ती कबाड़ी से मौलाना बने नूरी बाबा की जांच करेगी एसआईटी : मदरसे की आड़ में चला रहा था नकली नोट का धंधा

यूपी के श्रावस्ती में एक कबाड़ी से मदरसा संचालक और फिर नकली नोटों के सौदागर बने नूरी बाबा की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जाएगी... और पढ़ें