Gorakhpur News : मरीज की मौत के बाद परिजनों ने सूरजकुंड ओवरब्रिज पर शव रखकर सड़क किया जाम

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने सूरजकुंड ओवरब्रिज पर शव रखकर सड़क किया जाम
UPT | शव को सड़क पर रखकर परिजन विलाप करते हुए

Jul 28, 2024 01:23

तिवारीपुर के रहने वाले राजकुमार साहनी का 1 महीने पहले रोड एक्सीडेंट हो गया था जिन्हें इलाज के लिए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां पर सही इलाज न होने का आरोप लगाकर परिजन

Jul 28, 2024 01:23

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां तिवारीपुर के रहने वाले एक युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने सूरजकुंड ओवरब्रिज पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची तिवारीपुर और कैंट पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। परिजन जिला अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि बेतियाहाता स्थित आस्था हॉस्पिटल में युवक का इलाज चल रहा था। डॉक्टर की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है। बिना परिजनों को सूचना दिए हुए अस्पताल वालों ने युवक के शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
 
रोड एक्सीडेंट में हुए थे घायल
मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर के रहने वाले राजकुमार साहनी का 1 महीने पहले रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिन्हें इलाज के लिए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां पर सही इलाज न होने का आरोप लगाकर परिजन वहां से बेतियाहाता स्थित निजी अस्पताल में 26 जुलाई को भर्ती करवा दिए थे। इलाज के दौरान आज युवक की मौत हो गई। परिजनों की मांग है कि अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए तभी शव को यहां से हटाया जाएगा।

Also Read

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

7 Sep 2024 04:48 PM

कुशीनगर संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना… और पढ़ें