देवरिया में उप मुख्यमंत्री : भाटपाररानी में आवासीय भवनों का किया शिलान्यास, जन समस्याओं के निस्तारण में दिखे सख्त

भाटपाररानी में आवासीय भवनों का किया शिलान्यास, जन समस्याओं के निस्तारण में दिखे सख्त
UPT | डिप्टी सीएम ने की योजनाओं समीक्षा।

Feb 22, 2024 20:57

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को जनपद का दौरा किया। इस दौरान वह जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर सख्त दिखे। विकास खंड भाटपाररानी में ग्राम वासियों के कल्याण के लिए 5.2574 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत से अनावासीय तथा आवासीय भवनों का शिलान्यास किया। लौटने के उपरांत विकास भवन के गांधी सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों की क्लास ली।

Feb 22, 2024 20:57

Deoria News (बैकुंठ नाथ शुक्ल) : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को जनपद का दौरा किया। इस दौरान वह जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर सख्त दिखे। विकास खंड भाटपाररानी में ग्रामवासियों के कल्याण के लिए 5.2574 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत से अनावासीय तथा आवासीय भवनों का शिलान्यास किया। विकास भवन के गांधी सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली।

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचाएं
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी जन समस्याओं के त्वरित व वास्तविक निस्तारण पर विशेष रूप से ध्यान दें। जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित रखते हुए जन समस्याओं के समाधान के साथ विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण मूर्त रूप दें। संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाएं। शिथिलता बरतने वालों पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पात्र कृषकों तक जरूर पहुंचे। जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन के लिए सड़कों की खुदाई से हुए गड्ढों की भी जांच रैंडमली कराई जाए। 

10 आईजीआरएस प्रकरणों की हो रैंडमली जांच
डिप्टी सीएम ने निर्धारित अवधि में आईजीआरएस प्रकरणों का समाधान किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से 10 प्रकरणों का चयन कर उसकी रैंडमली जांच कराई जाए। जिससे पता चले कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हुआ है या नहीं। गलत रिपोर्टिंग पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयसीमा के अंदर बदला जाए।

6.70 लाख लोगों का बना गोल्डेन कार्ड
समीक्षा में पाया गया कि आयुष्मान कार्ड भारत योजना के तहत जनपद में 670169 गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं। जिले में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 77 प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 424 उपकेंद्र संचालित हैं। 122 नवीन उप केंद्र पांच नवीन नगरीय प्राथमिक केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। 

पांच साल में 837 किमी सड़कों का हुआ निर्माण
वर्ष 2017 से अब तक 636.03 किमी सड़क का निर्माण 60972 लाख रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया गया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने इस अवधि में 201.963 किमी लंबाई, कुल 32 सड़क का निर्माण 11750.70 लाख रुपये की लागत से कराया है। 

शिक्षा के क्षेत्र में हुए इतने काम
शिक्षा विभाग के तहत उच्च शिक्षा के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय इंदुपुर गौरीबाजार में 482.60 लाख रुपये की लागत से, पड़ियापार जैसौली में 1131.93 लाख की लागत से हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज टीकमपार, भाटपाररानी में 472.23 लाख की लागत से कराया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर का निर्माण 515 लाख रुपये की धनराशि से कराया गया है। राजकीय इंटर कालेज बरहज का निर्माण 515 लाख की धनराशि से हुआ है। माध्यमिक स्तर के छह कस्तुरबा बालिका विद्यालय का उच्चीकरण किया गया तथा सात विद्यालयों का उच्चीकरण अभी प्रस्तावित है।

806 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए चल रहा काम
जल जीवन मिशन योजना के तहत 176 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ जलापूर्ति का कार्य पूरा हो चुका है। 806 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017 से 2024 के मध्य 491246 कृषकों को लाभान्वित कर 119309.38 लाख रुपये की धनराशि हस्तानांतरित की गई है। ऋण मोचन योजना के तहत 2017 से अब तक 49154 कृषकों को लाभांवित किया गया जा चुका है।

415026 लाभार्थियों को वृद्वावस्था पेंशन
वृद्धावस्था पेंशन योजना में 2017 से अब तक 415026 को 30930.21 लाख की धनराशि निर्गत की गई है। विधवा पेंशन के तहत 49018 महिलाओं को पेंशन दिया गया। दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत 16722 लाभार्थियों का लाभान्वित किया गया। 2017 से अब तक 17358 प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभार्थियों को लाभांवित किया      गया है।  
        
मनरेगा से बने 75 अन्नपूर्णा भवन, 228 अमृत सरोवर
मनरेगा योजनान्तर्गत 75 अन्नपूर्णा भवन, 228 अमृत सरोवर, 203 खेल मैदान, 63 मनरेगा पार्क, 360 आंगनबाडी केन्द्र, 1043 प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चहार दीवारी का निर्माण, 1752 व्यक्तिगत पशु आश्रय स्थल, 699 पंचायत भवन एवं 707 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कराया गया है। जनपद में कुल पांच स्थानों पर मईल भागलपुर, उसरा बाजार, सदर, पथरहट, गौरीबाजार, भिंगारी बाजार, भाटपाररानी,  रुद्रपुर टीएचआर पुष्टाहार उत्पादन इकाई प्लांट कार्यरत है। 

3.86 लाख रुपये बने व्यक्तिगत शौचालय
वित्तीय वर्ष 2017 से अब तक 386707 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2017 से अब तक 315 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2017 से अब तक 595 पंचायत भवन सचिवालय का निर्माण किया गया है। 65 अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है। जनपद में कुल 626.77 लाख रुपये की लागत से 12 पर्यटन स्थल का निर्माण किया गया।

जनपद में 929.09 करोड़ का निवेश प्रस्तावित
जनपद में कुल 118 अनुबंध तैयार कर 929.09 करोड़ का निवेश ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में प्रस्तावित है, जिसमें 4614 लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध होगा। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने उपमुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।

ये रहे मौजूद
डिप्टी सीएम के आगमन पर सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया, विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Also Read

140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

5 Oct 2024 05:30 PM

महाराजगंज समाधान दिवस : 140 शिकायतों में से 15 का मौके पर निस्तारण, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने पर दिया बल

महराजगंज जिले में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 140 जनशिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर 15 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। और पढ़ें