जनपद देवरिया के रुद्रपुर रोड स्थित लक्ष्मी आयरन स्टोर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने सरेआम दिनदहाड़े एक व्यवसाई को पिस्टल दिखाकर दस्तावेज पर साइन कराने के लिए मजबूर किया
Deoria News : दिनदहाड़े व्यवसाई को पिस्टल दिखाकर पेपर पर साइन कराने की घटना, सीसीटीवी में कैद
Oct 02, 2024 12:19
Oct 02, 2024 12:19
ये भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला : यूपी में युवाओं को 5 लाख रुपये तक बिना ब्याज मिलेगा लोन
दिनदहाड़े व्यवसाई को पिस्टल दिखाकर धमकी
घटना के अनुसार, लक्ष्मी आयरन स्टोर के मालिक और हार्डवेयर व्यवसाई अजीत गुप्ता की दुकान पर तीन बदमाश पहुंचे। इन बदमाशों में अमित यादव, काशीनाथ यादव और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। बदमाशों ने अजीत गुप्ता के सिर पर पिस्टल सटाकर उन्हें पेपर पर साइन करने के लिए मजबूर किया। यह सब लगभग आधे घंटे तक चला, जिसमें बदमाश बार-बार पिस्टल दिखाते रहे और व्यवसाई को धमकाते रहे।
टेंडर विवाद के कारण घटना
दरअसल, अजीत गुप्ता ने रिलायंस पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया था, लेकिन टेंडर दूसरे पक्ष के नाम आवंटित कर दिया गया। अजीत गुप्ता ने इस अनियमितता के खिलाफ जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायती पत्र को वापस लेने के लिए दूसरा पक्ष लगातार अजीत गुप्ता पर दबाव बना रहा था। जब अजीत गुप्ता ने दबाव में आकर शिकायत वापस नहीं ली, तो बदमाशों ने उनकी दुकान पर पहुंचकर उन्हें धमकाया और पिस्टल के बल पर शिकायती पत्र पर साइन करवा लिए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना के बाद अजीत गुप्ता ने पुलिस को सूचित किया और बताया कि वह इस घटना से काफी डरे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पुलिस का कहना है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारी भी दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मृत बारहसिंगा के साथ तस्वीर वायरल : तिहरे हत्याकांड के आरोपी लल्लन खान और भतीजे पर मामला दर्ज
Also Read
15 Oct 2024 02:44 PM
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर मंगलवार को कैंट थाने के बाहर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू करने वाले थे लेकिन इसके पहले ही उन्हें नज़रबंद कर दिया गया। इस दौरान वहां थोड़ी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला। पूर्व आईपीएस ने दावा किया ... और पढ़ें