अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए हुमायूंपुर उत्तरी निवासी मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद रईस हत्यारा बन गया। उसने धारदार हथियार से दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी और उसकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गया।
गोरखपुर व्यापारी हत्याकांड : कर्ज चुकाने के लिए दोस्त बना हत्यारा, सोने की चेन लूटकर व्यापारी का गला रेता, गिरफ्तार
Nov 10, 2024 23:28
Nov 10, 2024 23:28
व्यापारी की सोने की चेन को देखकर अपराध की योजना बनाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार, घटना 5 नवंबर को चिलुआताल थाना क्षेत्र में घटी। मृतक अनिल गुप्ता एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी थे, जिनकी दुकान आरोपी की दुकान के निकट स्थित थी। सैफ, जो लाखों रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था, ने गुप्ता के गले में पहनी सोने की चेन को देखकर इस जघन्य अपराध की योजना बनाई।
पार्टी का झांसा देकर बुलाया और गला रेत दिया
घटना के दिन, आरोपी ने मृतक को पार्टी का झांसा देकर बुलाया और वापसी के समय धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया। इसके बाद सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 200 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की जांच की।
घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और चेन बरामद
एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, लूटी गई सोने की चेन, मोबाइल फोन और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
एसओजी टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा
चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसओजी टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम में उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, अमित चौधरी, हेड कांस्टेबल राम इकबाल और अरुण पवार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसएसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 15,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें : महराजगंज में 12 लाख रुपये की साइबर ठगी : पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
Also Read
22 Nov 2024 05:07 PM
महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों समीक्षा की... और पढ़ें