यूपी के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला में नाली का पानी सड़क पर बहने के कारण हुए हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और चक्का...
Maharajganj News : पैदल जा रहे अधेड़ की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन, ये हादसा कुछ अलग है...
Jan 11, 2025 11:45
Jan 11, 2025 11:45
ऐसे हुआ हादसा
घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला में शुक्रवार रात सड़क पर तेज रफ्तार बाइक फिसल गई और पैदल जा रहे अधेड़ व्यक्ति से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार और पैदल जा रहे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक धरना प्रदर्शन चला। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और लिखित तहरीर देने की बात कही।
ये है परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण नाली की मरम्मत समय पर नहीं की गई, जिससे यह हादसा हुआ है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। प्रदर्शन के कारण इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घुघली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also Read
11 Jan 2025 04:52 PM
गोरखपुर महोत्सव-2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। 10 से 16 जनवरी तक आयोजित इस महोत्सव के रविवार को होने वाले औपचारिक समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी ... और पढ़ें