महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के बजही गांव में विवाहिता की मृत्यु मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।
महराजगंज में दहेज हत्या : मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता को बेरहमी से मारा, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
Nov 13, 2024 12:03
Nov 13, 2024 12:03
दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था
मृतका निशा भारती के पिता रामजस भारती के अनुसार, उनकी बेटी का विवाह दो वर्ष पूर्व बजही निवासी सुरेंद्र भारती से हुआ था। विवाह के बाद से ही निशा को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। 30 अक्टूबर को दोपहर में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर पति सुरेंद्र, ससुर दीनानाथ भारती, सास राबड़ी देवी और ननद गीता ने निशा की बेरहमी से पिटाई कर दी।
धारा 304-बी के तहत मुकदमा दर्ज
गंभीर चोटों के कारण निशा को पहले निचलौल अस्पताल, फिर जिला अस्पताल और अंत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सुरेंद्र, ससुर दीनानाथ, सास राबड़ी देवी और ननद गीता के विरुद्ध मारपीट दहेज उत्पीड़न व हत्या (धारा 304-बी ) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : इलाज के दौरान बच्ची की मौत : डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, आक्रोशित परिजनों का हंगामा , पुलिस ने संभाली स्थिति
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
थाना प्रभारी गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतका के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह मामला एक बार फिर दहेज प्रथा के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया से जन्मा प्यार : फेसबुक पर मिले दिल, मंदिर में हुई शादी, जानिए उन्नाव से महाराजगंज तक के सफर की प्रेम कहानी
Also Read
14 Nov 2024 11:12 AM
धनहा बिजौली के एक स्कूल की बस 15-20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जब बस बैरिया नहर पुल के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया की जर्जर हालत के कारण यह हादसा हुआ है और पढ़ें