महराजगंज में दहेज हत्या : मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता को बेरहमी से मारा, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता को बेरहमी से मारा, पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 13, 2024 12:03

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के बजही गांव में विवाहिता की मृत्यु मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।

Nov 13, 2024 12:03

Maharajganj News :  महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। बजही गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के बाद पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था
मृतका निशा भारती के पिता रामजस भारती के अनुसार, उनकी बेटी का विवाह दो वर्ष पूर्व बजही निवासी सुरेंद्र भारती से हुआ था। विवाह के बाद से ही निशा को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। 30 अक्टूबर को दोपहर में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर पति सुरेंद्र, ससुर दीनानाथ भारती, सास राबड़ी देवी और ननद गीता ने निशा की बेरहमी से पिटाई कर दी।


धारा 304-बी के तहत मुकदमा दर्ज 
गंभीर चोटों के कारण निशा को पहले निचलौल अस्पताल, फिर जिला अस्पताल और अंत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सुरेंद्र, ससुर दीनानाथ, सास राबड़ी देवी और ननद गीता के विरुद्ध मारपीट दहेज उत्पीड़न व हत्या (धारा 304-बी ) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।   

ये भी पढ़ें : इलाज के दौरान बच्ची की मौत : डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, आक्रोशित परिजनों का हंगामा , पुलिस ने संभाली स्थिति  

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
थाना प्रभारी गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतका के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह मामला एक बार फिर दहेज प्रथा के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
ये भी पढ़ें :  सोशल मीडिया से जन्मा प्यार : फेसबुक पर मिले दिल, मंदिर में हुई शादी, जानिए उन्नाव से महाराजगंज तक के सफर की प्रेम कहानी

Also Read

कहा- पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिसकर्मी, दिए जरूरी निर्देश

21 Nov 2024 04:56 PM

महाराजगंज एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण : कहा- पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिसकर्मी, दिए जरूरी निर्देश

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बरगदवा थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमे जांच के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया... और पढ़ें