महराजगंज जिले में समाज कल्याण विभाग ने एक बड़ी पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत, विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के अंतर्गत, जिले में कुल 2292 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है।
महराजगंज में सामूहिक विवाह योजना : 15 जुलाई को बजेगी शहनाई, एक-दूजे के होंगे 2292 जोड़े
Jul 08, 2024 15:09
Jul 08, 2024 15:09
नए जीवन की शुरुआत
इस योजना की एक विशेष बात यह है कि इसमें न केवल कुंवारी कन्याओं का विवाह कराया जाएगा, बल्कि विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को भी नए जीवन की शुरुआत करने का अवसर दिया जाएगा। सरकार इस नेक काम में पूरी तरह से सहयोग कर रही है और विवाह का संपूर्ण खर्च वहन करेगी। इतना ही नहीं, प्रत्येक कन्या के बैंक खाते में 35,000 रुपये की राशि उपहार स्वरूप भेजी जाएगी, जो उनके नए जीवन की शुरुआत में सहायक होगी।
आवेदन आमंत्रित
जिला समाज कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष का पहला सामूहिक विवाह कार्यक्रम 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। आवेदन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर पर शुरू कर दी गई है, जहां पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस योजना में भाग लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
- कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद हों।
- आवेदक के परिवार की आय दो लाख रुपये हो।
- विवाह के लिए कन्या की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होंगे।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- विवाह के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो उसे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 09:24 PM
यूपी के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में विवादित जगह पर ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में तीखी झड़प हो गई। और पढ़ें