Kannauj News: स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम पर जानलेवा हमला... सुपर वाइजर को पकड़ कर पीटा, पुलिस ने पहुंचकर चुंगल से छुड़ाया-FIR दर्ज

स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम पर जानलेवा हमला... सुपर वाइजर को पकड़ कर पीटा, पुलिस ने पहुंचकर चुंगल से छुड़ाया-FIR दर्ज
UPT | मारपीट करते दबंग

Jan 03, 2025 21:03

कन्नौज में स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम पर हमला किया गया। स्थानीय लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला किया और टीम के सुपरवाइजर को पकड़कर मारपीट की।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुपरवाइजर को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है

Jan 03, 2025 21:03

Kannauj News: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे हैं। कन्नौज में स्मार्ट मीटर लगाकर लौट रही टीम पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सुपर वाइजर के साथ मारपीट की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों के चुंगल से सुपर वाइजर को छुड़ाया। टीम के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

छिबरामऊ थाना क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। प्राची इलेक्ट्रिकल के सुपर वाइजर अलोक गुप्ता नई बस्ती निवासी हैं। उन्होंने बताया कि कन्नौज में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। जीनस पावर ने यह कार्य प्राची इलेक्ट्रिकल को दिया है। गुरुवार टीम कार्य पूरा करने के बाद वापस लौट रही थी।

पुलिस ने बचाई जान 
उन्होंने बताया कि सौरिख तिराहे के पास भैनपुरा निवासी शिशु पाल, संजय, रवि, आनंद ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। टीम में मौजूद अन्य साथियों ने घटना की सूचना डायल 112 को देदी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेरी जान बचाई। हमले की वजह से सिर और शरीर में गंभीर चोंटे आईं हैं।

पुलिस जांच में जुटी 
सुपर वाइजर अलोक गुप्ता ने बताया कि जान से मारने की धमकी दी गई। दबंगों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया था। कोतवाल चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

Also Read

हिंदू संगठनों और कब्जेदारों के बीच पथराव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज...

5 Jan 2025 04:20 PM

कन्नौज मंदिर की जमीन पर मजार बनाने का आरोप : हिंदू संगठनों और कब्जेदारों के बीच पथराव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज...

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में एक विवाद सामने आया है, जहां आरोप है कि लगभग साढ़े सात बीघा मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मजार का निर्माण किया गया है। और पढ़ें