नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी पार्कों में ओपन जिम और बच्चों...
इटावा वासियों के लिए खुशखबरी : नगर पालिका पार्कों में खोलेगी ओपन जिम, सुधार के लिए 30 लाख रुपये होंगे खर्च
Nov 01, 2024 11:05
Nov 01, 2024 11:05
योजना का उद्देश्य और तैयारियां
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी पार्कों में ओपन जिम और बच्चों के झूले लगाए जाएंगे। परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस कदम के जरिए इटावा के पार्कों को एक नई पहचान देने का प्रयास है। जो न केवल नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि बच्चों के लिए खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।
सुधार के लिए 30 लाख रुपये किए स्वीकृत
नगर पालिका परिषद ने शासन स्तर पर 30 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई है, जिससे फिलहाल चार पार्कों में ओपन जिम और झूलों का प्रबंध किया जाएगा। यह परियोजना धीरे-धीरे पूरे 30 पार्कों में लागू की जाएगी, ताकि इटावा के नागरिक अपने आसपास की हरियाली में स्वास्थ्य और मनोरंजन का लाभ उठा सकें। प्रारंभिक चरण में चुने गए चार पार्कों में जल्द ही ओपन जिम और बच्चों के झूले लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नागरिकों के लिए क्या लाभ?
इस पहल के तहत पार्कों में लगने वाले ओपन जिम के उपकरण सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से चयनित किए जाएंगे। इससे सुबह-शाम टहलने आने वाले नागरिक अपने फिटनेस को और बेहतर बना सकेंगे। इसके अलावा, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और खेलकूद उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि वे सुरक्षित वातावरण में मनोरंजन कर सकें।
Also Read
23 Nov 2024 09:04 PM
कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें