सपा-भाजपा में जुबानी जंग : सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं आरोप, पुलिस ने किया वायरल वीडियो का खुलासा

सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं आरोप, पुलिस ने किया वायरल वीडियो का खुलासा
UPT | शख्स ने लगाया मारपीट का आरोप

May 13, 2024 16:47

यूपी में चौथे चरण का चुनाव सुबह सात बजे से चल रहा है। इसी बीच कई मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा और सपा एक-दूसरे पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं...

May 13, 2024 16:47

Kannauj News : उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव सुबह सात बजे से चल रहा है। इसी बीच कई मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा और सपा एक-दूसरे पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। वहीं रविवार रात से वीडियो वायरल हो रहा था जिसे समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। पुलिस के जांच करने पर मामला कुछ और निकला। वहीं यूपी बीजेपी भी सपा और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रही है।

फटी बनियान में युवक ने लगाया मारपीट का आरोप
दरअसल, वायरल वीडियो में एक शख्स ने फटी हुई बनियान पहन कर मारपीट का आरोप लगा रहा है। उसके साथ कुछ महिलाओं ने भी मारपीट का दावा किया है। लेकिन सपा की ओर से एक वीडियो पोस्ट कर कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर पर आरोप लगाया है। सपा मीडिया सेल के हैंडल ने लिखा, 'कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के गुंडे पाल समाज (अति पिछड़े) वर्ग के घर में घुस गए ,पुरुषों और महिलाओं से जबरन सुब्रत पाठक और भाजपा के पक्ष में वोट देने को दबाव डाला लेकिन पाल समाज के परिवार द्वारा मना करने पर महिलाओं ,पुरुषों ,बच्चों के साथ मारपीट ,कपड़े फाड़ना ,अश्लीलता ,अभद्रता ,छेड़छाड़ और गंदी गंदी गाली गलौज भाजपाई गुंडों द्वारा की गई'।
पुलिस की जांच में निकला दूसरा मामला
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच की। जांच में पता चला कि मामला कुछ और ही है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जिन लोगों में मारपीट हुई है, वो पड़ोसी हैं और इन दोनों में पहले भी विवाद हो चुका है। पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में यह विवाद हुआ था। पीड़ित अलका ने बताया कि चुनाव की वजह से चाचा के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद बवाल करने वाले लोग उनके घर में घुस गए और फिर झड़प हो गई।

बीजेपी ने लगाया पुलिस पर आरोप
वहीं यूपी बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया, 'सपाई गुंडों के सामने पुलिस-प्रशासन नतमस्तक। विधानसभा विधूना के बूथ नंबर 80, 81, 91, 94, 102, 161 व 172 पर सपा के रेड कार्ड होल्डर, अपराधी, माफिया भाजपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बूथों पर सपाई गुडों के साथ मिलकर पीठासीन अधिकारी और पुलिस के लोग बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं।'

Also Read

चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो के जेवर किए चोरी,पुलिस मामले की जांच में जुटी

6 Oct 2024 03:37 PM

कानपुर नगर Kanpur News: चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखो के जेवर किए चोरी,पुलिस मामले की जांच में जुटी

कानपुर के घाटमपुर कस्बे में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है।घाटमपुर कस्बे के आशा नगर वार्ड में बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए मुख्य दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर रख बक्सों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवर समेट ले गए।जिसके बाद सूचना पर पॅहु... और पढ़ें