कन्नौज में दबंगों ने घर में घुसकर दिव्यांग पति और उसकी पत्नी पिटाई की है। दबंगों ने दिव्यांग के सीने में तमंचा लगाकर पत्नी को पीटा और गाली-गलौच की। पुलिस दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शर्मनाक करतूत : दबंगों ने दिव्यांग पति के सीने में लगाया तमंचा, फिर पत्नी को बेरहमी से पीटा
Oct 04, 2024 00:54
Oct 04, 2024 00:54
- दबंगों ने घर में घुसकर दंपति को पीटा
- दिव्यांग पति के सीने पर तमंचा लगाकर पत्नी की पिटाई की
- पीड़ित की तहरीर पर दबंगों पर रिपोर्ट दर्ज
सकरावा कस्बे में रहने वाले ज्योति पाठक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 01 अक्टूबर को छत पर पति के साथ सो रही थी। इस दौरान इरफान अली, सुमित दुबे और एक शख्स और था जो मुंह में रुमाल बांधे था। हमलावर जबरन घर में घुस आए, और हम दोनों का मुंह दाब दिया। पति के सीने में तमंचा लगाकर गाली-गलौच करने लगे।
ज्योति ने जब पति के साथ गाली-गाली गलौच का विरोध किया, तो दबंगों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में ज्योति बेहोश हो गई, तो दबंग उसके पेट में लात मारकर धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
Also Read
21 Dec 2024 04:49 PM
कानपुर मेयर लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।आज फिर से महापौर प्रमिला पांडे ने बेकनगंज सहित कई मुस्लिम बाहुल्य इलाके का भारी फोर्स के साथ पहुंचकर निरीक्षण करते हुए बंद मंदिरों को खुलवाने का अभियान शुरू किया। और पढ़ें