उत्तर प्रदेश के कानपुर में जमीन हड़पने के आरोप में कोतवाली थाने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता वीरेंद्र दुबे और उनके परिवारीजनों समेत 6 लोगों पर...
Kanpur News : जमीन हड़पने के मामले में फंसे बीजेपी नेता वीरेंद्र दुबे, छह लोगों पर एफआईआर
Dec 02, 2024 02:15
Dec 02, 2024 02:15
कूटरचित होने के चलते रूका रहा पेमेंट
इस बीच राधे होल्डिंग लिमिटेड, जवाहर नगर के डायरेक्टर वीरेन्द्र दुबे ने उनको आश्वासन दिया कि वो उनके और परिवार वालों के बीच सुलह समझौता करा देंगे। पीड़ित और अन्य परिजन समझौते के लिए तैयार हो गए। आरोप है कि वीरेन्द्र दुबे ने अपनी फर्म के अन्य डायरेक्टरों के साथ मिलकर जमीन के अन्य सहस्वामियों को अपने साथ मिला लिया। पीड़ित को सहमति पक्षकार बना पूरे भू- भाग के कुछ हिस्सों को पोस्टडेटेड चेकों के माध्यम से धोखाधड़ी कर अपनी फर्म के हक में विक्रय पत्र करा लिया। पोस्टडेटेड चेकों का पेमेंट कूटरचित होने के चलते अब तक नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें : प्रमोद तिवारी ने बांग्लादेश के हालात पर कहा : हिंदुओं तथा अल्पसंख्यक भारतीयों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार है लापरवाह
करोड़ों रुपये जमीन के एवज में एक रुपए भी नहीं मिला
जानकारी के मुताबिक, विक्रय पत्र के बाद वीरेन्द्र दुबे ने पूरी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने का काम शुरू कर दिया। वीरेन्द्र दुबे की फर्म से पीड़ित को करोड़ों रुपये जमीन के एवज में एक रुपए भी नहीं मिला है। आरोप है कि डर का माहौल बनाकर और रौब दिखाकर सभी सहस्वामियों को चेक लगाने से रोका जा रहा है। पीड़ित के रुपये मांगने पर वीरेन्द्र दुबे ने पूरे खानदान को खत्म करने की धमकी दी। एफआईआर में आरोप लगाया कि वीरेन्द्र दुबे व उसके सहयोगी आम लोगों को फंसाकर जमीनों पर कब्जा करते हैं। अपनी कार में एक पार्टी का झंडा लगा कर धौंस झाड़ते हैं। जिससे दिन प्रतिदिन पार्टी की छवि खराब हो रही है।
ये भी पढ़ें : Aligarh News : मैरी कॉम के संन्यास लेने की अटकलों पर लगा विराम, बोलीं- एक बार फिर रिंग में उतरूंगी
धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज
इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि पीड़ित संजय गुप्ता ने कोर्ट के आदेश पर जवाहर नगर का रहने वाले वीरेन्द्र दुबे, उनकी पत्नी सरोज दुबे, बेटी अपर्णा दुबे और तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग करने एवं अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कराई है। मामले की जांच हो रही है। बीजेपी नेता वीरेंद्र दुबे ने बताया कि जमीन मिलकर नहीं बेची गई है। वह जगह पूरी संजय गुप्ता के पास नहीं थी। वह इसके मालिक नहीं हैं। इसलिए भुगतान रोक दिया।
Also Read
29 Dec 2024 03:52 PM
फर्रुखाबाद जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के संबंध में हेड कांस्टेबल और राजस्व कर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। इस मामले में पति ने इन दोनों पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। और पढ़ें