बर्रा में दिखा चोरों का आतंक : घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को दिया अंजाम

घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को दिया अंजाम
UPT | चोरी की घटना को दिया गया अंजाम।

Oct 02, 2024 01:36

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा 4 इलाके में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोर शिक्षिका के घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए।जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Oct 02, 2024 01:36

Kanpur News : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा 4 इलाके में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोर शिक्षिका के घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए। वहीं शिक्षिका को चोरी की सूचना मिलते ही उसके होश उड़ गए।शिक्षिका ने घर के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने 25 लाख से ज्यादा का माल घर से पार कर दिया है।जिसके बाद शिक्षिका ने इसकी शिकायत बर्रा थाने में की है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शिक्षिका के घर हुई चोरी
मिली जानकारी के अनुसार बर्रा चार पाल टॉवर के पास रहने वाली शालिनी दुबे ने बताया कि वह फतेहपुर के जहानाबाद के चिल्ली गांव में सरकारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत वे हैं उनके पति प्रदीप दुबे बीएसएफ में हैं। पति प्रदीप वर्तमान में सिलीगुड़ी में तैनात है।शालिनी ने बताया कि घर पर वह अकेले ही रहती हैं। सोमवार को घाटमपुर के नौरंगा स्थित मायके में श्राद्ध होने की वजह से स्कूल के बाद वहीं पहुंच गई। जिसके बाद देर रात वह बर्रा 5 स्थित अपने घर पहुंचीं। घर के अंदर दाखिल हुई तो घर मे मौजूद पालतू कुत्ता घायल अवस्था में एक कमरे में बंद था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। अंदर रखा करीब 25 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी, कीमती सामान गायब था।घटना देख कर शिक्षिका शालिनी के होश उड़ गए जिसके बाद शालिनी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पॅहुची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वही इस मामले पर बर्रा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

Also Read

उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सीसामऊ में बढ़ी हलचल, 2.69 लाख मतदाता चुनेंगे नया विधायक

16 Oct 2024 09:31 AM

कानपुर नगर UP Assembly By-Eection: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सीसामऊ में बढ़ी हलचल, 2.69 लाख मतदाता चुनेंगे नया विधायक

कानपुर की सीसामऊ सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। सपा और बसपा ने प्रत्याशियों ने प्रत्याशी उतार दिए हैं। लेकिन बीजेपी में अभी प्रत्याशी के नाम पर मंथन चल रहा है। टिकट के दावेदार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। संभावित नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। और पढ़ें