लखनऊ सामूहिक हत्याकांड : घटना के बाद आरोपी ने सीएम से लगाई गुहार, बोला-ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, जिन्होंने...

घटना के बाद आरोपी ने सीएम से लगाई गुहार, बोला-ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना, जिन्होंने...
UPT | आरोपी अरशद

Jan 01, 2025 16:01

लखनऊ में नए साल के मौके पर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जहां एक शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी...

Jan 01, 2025 16:01

Lucknow News : लखनऊ में नए साल के मौके पर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया, जहां एक शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या कर दी। आरोपी अरशद ने घटना को अंजाम देने के बाद, अपने पिता के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया। इसमें उसने कहा कि योगी जी, कृपया उन मुसलमानों को नहीं छोड़ें जिन्होंने हमारी जिंदगी को नर्क बना दिया है। वे हमारे घरों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम पिछले 13 दिनों से फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। आरोपियों ने हमारी बहनों को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने उन्हें बचाया। आज वे बहुत तकलीफ में हैं। योगी जी, अगर हमें जीते जी न्याय नहीं मिल सकता तो कम से कम मरने के बाद तो हमें इंसाफ दिलवाइए।

आरोपी अरशद ने वीडियो में क्या कहा
वहीं आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में वारदात की बात कबूल कर ली और बताया कि उसके पिता होटल से सुसाइड करने के लिए निकल गए हैं। वीडियो जारी करने हुए उसने कहा कि मेरा नाम मो. अरशद है और बस्ती वालों से तंग आकर उसके पूरे परिवार ने ये कदम उठाया है। उसने कहा कि मैंने अपने हाथों से अपनी मां और बहनों को मारा है। मैंने उनकी हाथों की नसें काटीं और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। उसने कहा कि हो सकता है िक मैं सुबह तक जिंदा न मिलूं।



बस्ती वालों पर लगाया आरोप
अरशद ने आगे कहा कि हमारे घर को बस्ती के लोग छीनने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने इसे हथियाने के लिए हम पर काफी जुल्म किए, लेकिन जब हमने विरोध किया तो हमारी कोई मदद नहीं की गई। हमारे पास घर के सारे कागजात थे और हम इसे मंदिर के नाम करने का सोच रहे थे। इसके अलावा, हम धर्म परिवर्तन करने के इच्छुक थे। हमने इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उन लोगों ने पुलिस चौकी वालों को रिश्वत दी और हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। मुख्य आरोपी रानू उर्फ आफताब अहमद और उसके रिश्तेदारों का एक बड़ा भू-माफिया गैंग है जो अवैध कारोबार करता है, नकली नोटों का धंधा करता है और लड़कियों की तस्करी भी करता है। उनका उद्देश्य हमें फंसाकर जेल में डालना था।

बहनों को ऐसे बेचते हुए देखना चाहिए?
इन लोगों ने हमारी बहनों को बेचने की योजना बनाई थी। क्या हमें अपनी बहनों को ऐसे बेचते हुए देखना चाहिए? हम इस स्थिति में थे कि हमें अपनी बहनों की इज्जत बचानी पड़ी। जो लोग 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बातें करते हैं, वही हमारी बहनों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे थे। हम बदायूं के निवासी हैं और बस्ती वाले हमें झूठा आरोप लगाकर बांग्लादेशी साबित करने की कोशिश कर रहे थे। बदायूं में हमारी ताई के पास दादा और परदादा तक के प्रमाण हैं। इन बस्ती वालों के जुल्मों से तंग आकर हम धर्म परिवर्तन करने का सोच रहे थे, लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। जब यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचेगा, तो आपको पता चलेगा कि इसके लिए जिम्मेदार ये बस्ती वाले लोग हैं। हमने कई दिनों तक फुटपाथ पर सोकर और ठंड में भटकते हुए दिन बिताए। 13 दिन से हम भूखे थे और अंत में हमें यह कदम उठाना पड़ा। 

ये भी पढ़ें- परिवार की हत्या से पहले बदरूद्दीन ने किया था यह ऐलान : हमारी जायदाद अब हिंदू मंदिर ट्रस्ट को दी जाएगी, अपनाऊंगा हिंदू धर्म

सीएम योगी से लगाई गुहार
हमारी आखिरी उम्मीद अब योगी जी हैं। हम उनसे गुजारिश करते हैं कि ये लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और इन लोगों को छोड़ने से पहले इन पर सख्त कार्रवाई की जाए। योगी जी, आप जो कर रहे हैं, वह बहुत अच्छा है। हम तो आपसे मिलना चाहते थे, लेकिन मौका नहीं मिला। अब हम आपसे इंसाफ की उम्मीद करते हैं। इस प्लॉट को किसी के कब्जे में न जाने दें, यहां मंदिर बनवाने की कृपा करें। योगी जी, आप चाहें तो हमें जला सकते हैं या दफन कर सकते हैं, लेकिन बहनों को न्याय दिलवाइए। इन गेस्ट हाउस वालों की कोई गलती नहीं है, हमें उनकी मदद से यह कदम उठाना पड़ा।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं लखनऊ के होटल में घटित इस घटना के बाद, पुलिस भी सकते में आ गई। आनन फानन में पुलिस कमिश्नरेट के आलाअफसर मौके पर पहुंचे। वारदात को शहर के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में अंजाम दिया गया। आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने घटना के संबंध में बताया कि थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में ये घटना हुई है। इसमें 24 वर्षीय अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की निर्मम हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- Lucknow News : नए साल के पहले दिन होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतारा

Also Read

सुलोचना और डायना आज से करेंगी तलाश, अब तक पांच ऑपरेशन को दे चुकी हैं अंजाम

4 Jan 2025 10:28 AM

लखनऊ बाघ ने अब तक किए आठ शिकार : सुलोचना और डायना आज से करेंगी तलाश, अब तक पांच ऑपरेशन को दे चुकी हैं अंजाम

महावत मेहताब ने बताया कि दोनों हथिनियां एक साथ कॉम्बिंग करेंगी। उनके साथ महावत और डॉक्टर मौजूद रहेंगे। बाघ की लोकेशन मिलने पर हथिनियां खड़ी हो जाएंगी ताकि डॉक्टर बाघ को ट्रैंकुलाइज कर सकें। और पढ़ें