फर्जी अधिवक्ता बनकर घूम रहे युवक को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायिक कोर्ट में मौजूद न्यायालय के कर्मचारियों ने पकड़ लिया है। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट फर्जी अधिवक्ता को पेश करते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
Raebareli News : फर्जी अधिवक्ता बनकर करता रहा ठगी का काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Jan 10, 2025 19:58
Jan 10, 2025 19:58
क्या है पूरा मामला
मामला रायबरेली जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सदर न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय का है। जहां पर न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद का फर्जी आई कार्ड बनाकर, तैनाती के बहाने लोगों से ठगी का काम करता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब न्यायालय कमरे के अंदर रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं ने उसके पास से न्यायिक न्यायालय की मोहरे देखने को मिली। जिसके बाद अधिवक्ताओं द्वारा शिकायत करने पर न्यायालय कक्ष में तैनात कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। मामले में जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कंप्यूटर ऑपरेटर न्यायिक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त का एक फर्जी आई कार्ड के साथ कोर्ट की मोहरी भी बरामद की गई ।
ये भी पढ़ें : कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत
फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग
पकड़े गए आरोपी युवक का नाम रजक अहमद पुत्र स्वर्गीय आफक अहमद निवासी खुर्रम नगर लखनऊ है। फर्जी परिचय पत्र के आधार पर आरोपी युवक की जन्म तिथि 14 नवम्बर 1998 दर्ज है, तो वहीं उप जिला अधिकारी न्यायिक सदर कार्यालय में तैनाती की तारीख 24 दिसंबर 2024 बताई जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने अधिकारियों के समक्ष ऐसे फर्जी अधिवक्ताओं और नटवरलालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।
ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय
कंप्यूटर ऑपरेटर और फर्जी मोहरे बरामद
क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है और उसके पास से फर्जी न्यायालय में तैनाती कंप्यूटर ऑपरेटर और फर्जी मोहरे बरामद की गई है तथ्यों के आधार पर मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Also Read
10 Jan 2025 10:38 PM
इंदिरानगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। और पढ़ें