IPS Transfer : यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

 यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती
UPT | IPS Transfer

Jul 13, 2024 16:29

शासन से जारी तबादला सूची के मुताबिक राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक एटा को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।

Jul 13, 2024 16:29

Lucknow News : यूपी में विभिन्न विभागों में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने शनिवार को दस आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें एटा, हरदोई, गाजीपुर, बिजनौर, शामली और जालौन के पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य अफसरों का स्थानांतरण किया गया है।

राजेश कुमार सिंह पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में बनाए गए उपायुक्त
शासन से जारी तबादला सूची के मुताबिक राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक एटा को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात श्याम नारायण सिंह को एटा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गौरव बंशवाल पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बनाकर भेजा गया है। वहीं शामली के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात अभिषेक को इसी पद पर बिजनौर भेजा गया है।

केशव चन्द गोस्वामी भेजे गए लखनऊ
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हरदोई के पद पर तैनात नीरज कुमार जादौन को पुलिस अधीक्षक बिजनौर बनाया गया है। ईराज राजा पुलिस अधीक्षक जालौन को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, राम सेवक गौतम पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर को पुलिस अधीक्षक शामली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केशव चन्द गोस्वामी पुलिस अधीक्षक हरदोई को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, डॉ. ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ और डॉ. दुर्गेश कुमार पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्ररेट को पुलिस अधीक्षक जालौन बनाया गया है।
 

Also Read

डॉ. रतन पाल सिंह डीजी हेल्थ बनाए गए, डॉ. सुषमा सिंह महानिदेशक परिवार कल्याण के पद हुईं नियुक्त

29 Nov 2024 11:15 PM

लखनऊ यूपी के स्वास्थ्य महकमे में बड़ा फेरबदल : डॉ. रतन पाल सिंह डीजी हेल्थ बनाए गए, डॉ. सुषमा सिंह महानिदेशक परिवार कल्याण के पद हुईं नियुक्त

डॉ. पवन कुमार को महानिदेशक (प्रशिक्षण, चिकित्सा स्वास्थ्य) नियुक्त किया गया है। जबकि डॉ. सुशील प्रकाश को बलरामपुर अस्पताल का निदेशक नियुक्त किया गया है। और पढ़ें