सीएम योगी ने किया इंडिया एक्सपो मार्ट का स्थलीय निरीक्षण : कल से शुरू हो रहे सेमीकॉन इंडिया-2024 की तैयारियों का लिया जायजा

कल से शुरू हो रहे सेमीकॉन इंडिया-2024 की तैयारियों का लिया जायजा
UPT | सीएम योगी ने निरीक्षण।

Sep 10, 2024 22:13

ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में बुधवार से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को समर्पित प्रदर्शनी सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के बायर्स और विजिटर्स हिस्सा लेंगे। इसका शुभारंभ स्वयं पीएम मोदी करेंगे।

Sep 10, 2024 22:13

Short Highlights
  • पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश
  • सीएम बोले-देसी-विदेशी आगंतुकों को न हो कोई परेशानी, प्रदेश के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर
  • मुख्यमंत्री ने गौतम विश्विद्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ भी की समीक्षा बैठक
Greater Noida/Lucknow News : बुधवार से ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे सेमीकॉन इंडिया-2024 को देखते हुए मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन स्थल इंडिया एक्सपो मार्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदर्शनी से लेकर आगंतुकों के लिए की गईं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्यक्रम में पीएम मोदी की सहभागिता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गौतम विश्वविद्यालय में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। 

प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में बुधवार से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को समर्पित प्रदर्शनी सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के बायर्स और विजिटर्स हिस्सा लेंगे। इसका शुभारंभ स्वयं पीएम मोदी करेंगे। इसी वेन्यू पर उत्तर प्रदेश 25 से 29 सितंबर के बीच इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन करने जा रहा है।  मंगलवार शाम को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रदर्शनी स्थल से लेकर विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न सत्रों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। अधिकारियों ने उन्हें पूरे कार्यक्रम स्थल को मैप के माध्यम से भी दिखाया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमे दुनिया भर के उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा की आगंतुकों को किसी तरह किंकोई समस्या नहीं होनी चाहिए, ताकि उनके सामने उत्तर प्रदेश की एक बेहतर छवि प्रस्तुत हो। इस अवसर पर सीएम योगी के साथ मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर समेत जिला प्रशासन, प्राधिकरण के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Also Read

सौर ऊर्जा से जगमगाएगा हरनंदीपुरम, AI करेगा बिजली और पानी का मैनेजमेंट

15 Jan 2025 03:08 PM

गाजियाबाद बदलता उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा से जगमगाएगा हरनंदीपुरम, AI करेगा बिजली और पानी का मैनेजमेंट

हरनंदीपुरम टाउनशिप में हर घर की रूफ टॉप पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए जरूरी बिजली में सौर उर्जा का उपयोग अधिक से अधिक हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। और पढ़ें