नोएडा की महर्षि विश्वविद्यालय (Maharishi University) का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया था। आरोप है कि रैगिंग का विरोध करने पर यूनिवर्सिटी...
नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में मारपीट का मामला : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, सात आरोपी गिरफ्तार
Nov 13, 2024 23:13
Nov 13, 2024 23:13
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, 13-14 अक्टूबर की रात लगभग 3 बजे आदर्श त्रिपाठी और उनके सहपाठी अपने कमरा नंबर 411 में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान कमरा नंबर 311 के कुछ सिनियर छात्र जबरन उनके कमरे में घुस गए। पीड़ित छात्र के अनुसार, सिनियर्स ने पहले रैगिंग शुरू की और विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट की। इस हमले में पीड़ित का एक दांत टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : Balrampur News : घर में घुसकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवर-नगदी उड़ा ले गए बदमाश, जानें पूरा मामला
एक माह पुराना है वीडियो
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अनुसार, विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि घटना का वीडियो एक माह पुराना है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन या प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। वायरल वीडियो में दिख रहे छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कदम उठाया और सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों की पहचान की।
ये भी पढ़ें : Azamgarh News : स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप, महीने में दूसरी बार सीज हुआ आर्या हॉस्पिटल
सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो में शामिल सात आरोपियों की पहचान की गई और पुलिस ने मंगलवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में काका नगर, शामली निवासी हर्ष वर्धन शर्मा (बीबीए प्रथम वर्ष), विष्णुपुरी, कानपुर नगर निवासी अर्चित तिवारी (बीसीए प्रथम वर्ष), गांव धानी जिला महाराजगंज निवासी विशाल मिश्रा (बी फार्मा द्वितीय वर्ष), गांव सरसौंदी, जिला बाराबंकी निवासी दीपांशु वर्मा (बीटैक द्वितीय वर्ष), गांव जगदीशपुर, जिला सिखपुरा, बिहार निवासी पियूष कुमार (बीटेक द्वितीय वर्ष), गांव बेलदरा जिला गिरिडीह, झारखण्ड निवासी विक्रम कुमार (बीटेक तृतीय वर्ष) और अभिमन्युनगर जिला बोकारो, झारखण्ड निवासी सुमित यादव (बीटेक तृतीय वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
14 Nov 2024 09:40 PM
SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें