Mirzapur News : अखिल भारतीय फार्मासिस्ट संगठन ने धूमधाम से मनाया 'फार्मासिस्ट दिवस'

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट संगठन ने धूमधाम से मनाया 'फार्मासिस्ट दिवस'
UPT | स्मृति चिन्ह देकर किया गया स्वागत

Sep 25, 2024 23:27

शहर के विंध्याचल स्थित होटल संदीप इंटरनेशनल में आज 25 सितंबर को "विश्व फार्मासिस्ट दिवस " के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं.रत्नाकर मिश्र...

Sep 25, 2024 23:27

Mirzapur News : शहर के विंध्याचल स्थित होटल संदीप इंटरनेशनल में आज 25 सितंबर को "विश्व फार्मासिस्ट दिवस " के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं.रत्नाकर मिश्र (नगर विधायक ) ने उपस्थित फार्मासिस्टों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा जगत को रीढ़ है। यह डॉक्टर से पहले इलाज का प्रारंभिक कार्य करते है, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने फार्मासिस्ट के प्रेक्टिस के अधिकार की लड़ाई कोर्ट के माध्यम से लड़ रही है।



प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र ने आए हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का विषय है पूरे विश्व में यह दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पं.रत्नाकर मिश्र का माल्यार्पण कर रामलला की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर उनका स्वागत किया गया,  इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि विनय पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला की उपस्थिति में नए जुड़े सदस्यों अजय साहनी, धर्मा शर्मा, रविकांत दुबे, कामेश पाण्डेय, सुदर्शन पाण्डेय, यशवंत राव के द्वारा केक काटकर एक दूसरे को फार्मासिस्ट डे की बधाई दी। उपस्थित लोगोंं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सदस्य संजीव दुबे ने कहा कि आप सभी फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है।

दुष्प्रभाव के बारे में मरीजों को अवगत कराता है
जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहनी, सुदीप मिश्रा ने कहा कि बिना फार्मासिस्ट के सहयोग के किसी का इलाज करना संभव नही, अपना विचार व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला ने कहा कि फार्मासिस्ट डॉक्टर और मरीज के बीच की कड़ी है वह दवा लेने की सही तरीका के साथ ही उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी मरीजों को अवगत कराता है, जिला सचिव उमेश बिंद, मनोज कौशल ने कार्यक्रम में पूरे जनपद से आए  फार्मासिस्टो का स्वागत करते हुए उन्हें दिल से आभार व्यक्त किया, जिला संगठन मंत्री अमरेश बिंद व दयाल विश्वकर्मा ने फार्मासिस्ट की भूमिका पर चर्चा की, नगर अध्यक्ष दिन दयाल गुप्ता ने फार्मासिस्ट के भीतर के मानवीय संवेदनाओं के बारे में बताया, नगर उपाध्यक्ष जिवेश श्रीवास्तव, विजय जायसवाल ने दवा के रख रखाव के बारे में बताया, नगर महा सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के इतिहास का विस्तृत वर्णन किया, नगर सचिव रवि गुप्ता, धीरज गुप्ता ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया, ऋतिक गुप्ता, अनुराग सिंह, राजमणि, संदीप पाल ने पीपीआर 2015 को लागू कराने के लिए संघर्ष का आह्वान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नगर कोषाध्यक्ष भावेश शुक्ला जिला कार्यकारणी सदस्य गण सियाराम,उमेश दुबे, बालेंद्र कुमार पाल,अंकित दुबे,अशोक कुमार बिंद, रामबिलास बिंद सहित सैकड़ों की संख्या में फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

Also Read

घर में जानवर देख ग्रामीणों में दहशत, भेड़िया की जगह निकला लकड़बग्घा

26 Sep 2024 09:25 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : घर में जानवर देख ग्रामीणों में दहशत, भेड़िया की जगह निकला लकड़बग्घा

गांव में भेड़िया के पहुंचने की आशंका से ग्रामीण दहशत में थे, रिहायशी इलाके में घर में घुसकर एक जानवर बैठा देख, ग्रामीणों ने... और पढ़ें