अनुप्रिया पटेल का सोनभद्र दौरा : बोलीं- वरिष्ठ साहित्यकार हेमंत शर्मा को सम्मानित कर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं 

बोलीं- वरिष्ठ साहित्यकार हेमंत शर्मा को सम्मानित कर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं 
UPT | सोनभद्र पहुंची अनुप्रिया पटेल।

Nov 10, 2024 23:43

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,उर्वरक रसायन राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सोनभद्र पहुंची। सर्किट हाउस से सीधे वह विंध्या कन्या पीजी कॉलेज रॉबर्ट्सगंज पहुंची, जहां उन्होंने एक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया।

Nov 10, 2024 23:43

Sonbhadra News : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,उर्वरक रसायन राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को सोनभद्र पहुंची। सर्किट हाउस से सीधे वह विंध्या कन्या पीजी कॉलेज रॉबर्ट्सगंज पहुंची जहां उन्होंने एक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रसिद्ध लेखक और वरिष्ठ साहित्यकार हेमंत शर्मा को ठाकुर प्रसाद साहित्य पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार हेमंत शर्मा को सम्मानित करके बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है और उनका व्यक्तित्व समाज को प्रेरणा देने वाला है,उन्होंने कहा कि पूरे अपना दल परिवार की तरफ से और कॉलेज की तरफ से मैं उन्हें बधाई देती हूं। 

महाराष्ट्र में एनसीपी के अजीत पवार के नारे से खुद को अलग करने पर नहीं की कोई टिपण्णी
बातचीत का दौरान जब पत्रकारों ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी एनसीपी के अजीत पवार द्वारा बटेंगे तो कटेंगे नारे से खुद को अलग रखना और इसे महाराष्ट्र की परंपरा के मुताबिक नहीं होने वाला करार देने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस प्रश्न का जवाब नहीं दिया और बिना जवाब दिए ही अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ गईं। और मिर्जापुर में सीएम योगी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गई।

 डॉ हेमंत शर्मा ने कहा- भारतीय समाज बहुलतावादी है
इस मौके पर ठाकुर प्रसाद साहित्य सम्मान समारोह 2024 से सम्मानित प्रख्यात लेखक और वरिष्ठ साहित्यकार हेमंत शर्मा ने कहा कि वह कॉलेज प्रशासन को पुरस्कार देने के लिए आभार और धन्यवाद प्रकट करते हैं कि उन्हें इस योग्य समझा गया। उन्होंने कहा कि ठाकुर प्रसाद छायावाद और छायावादोत्तर विधा के गद्य के प्रसिद्ध लेखक थे, जब उनसे बटेंगे तो कटेंगे नारे पर प्रतिक्रिया पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि हालांकि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि भारतीय समाज बहुलतावादी रहा है और विविधता में एकता के हम संवाहक रहे हैं,हमारी परंपरा तो यही रही है। 

Also Read

मिर्जापुर में पीआरडी जवान की जान को खतरा, एसपी से न्याय की गुहार

14 Nov 2024 09:05 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : मिर्जापुर में पीआरडी जवान की जान को खतरा, एसपी से न्याय की गुहार

मिर्जापुर के अहरौरा थाने पर तैनात पीआरडी जवान विनय कुमार सिंह ने एसपी को पत्रक सौंपकर अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। और पढ़ें