Sonbhadra News : दुष्कर्म के दोषी कलयुगी पिता को आजीवन कारावास की सजा, 3 लाख 15 हजार रुपये अर्थदंड लगाया

दुष्कर्म के दोषी कलयुगी पिता को आजीवन कारावास की सजा, 3 लाख 15 हजार रुपये अर्थदंड लगाया
UPT | अदालत का फैसला

Nov 26, 2024 23:26

करीब दो साल पहले 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और दवा खिलाकर गर्भपात कराने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट....

Nov 26, 2024 23:26

Short Highlights
  •  अर्थदंड न देने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
  • जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी।

 

Sonbhadra News : करीब दो साल पहले 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और दवा खिलाकर गर्भपात कराने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अमित वीर सिंह की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी कलयुगी पिता सुरेश कोल को आजीवन कठोर कारावास एवं तीन लाख 15 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से दो लाख 50 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी। 

क्या है पूरा मामला
अभियोजन पक्ष के मुताबिक शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने शाहगंज थाने में 27 अप्रैल 2023 को दी तहरीर में अवगत कराया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ उसका पति सुरेश कोल करीब 7-8 माह पूर्व बलात्कार किया था। जब गर्भ ठहर गया तो इसकी जानकारी उसे हुई तो पति ने मां- बेटी को जान से मारने की धमकी दिया, जिससे डर गई और कहीं सूचना नहीं दी। उसने 18 अप्रैल 2023 को जबरन बेटी को गर्भनिरोधक दवा खिला दिया, जिससे रात करीब नौ बजे गर्भपात हो गया और मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ। जिसे उसका पति झाड़ी में फेंक दिया। वह पति के डर से और लोकलाज के डर से कहीं सूचना नहीं दी। जिसका नतीजा रहा 26 अप्रैल 2023 को दोपहर तीन बजे बेटी को घर में अकेला पाकर पुनः बलात्कार किया। उसका पति उसके मायके में ही रहता है। इस तहरीर पर पुलिस ने 27 अप्रैल 2023 को बलात्कार और पाक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। दौरान विवेचना विवेचक ने डीएनए टेस्ट रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट के साथ ही गवाहों का बयान लेने के बाद पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। 

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में साइबर ठगी का पर्दाफाश : ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगे 190 करोड़, ऐसे तलाशते थे कस्टमर

दो लाख 50 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, 10 गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी सुरेश कोल को उम्रकैद एवं तीन लाख 15 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से दो लाख 50 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश प्रसाद अग्रहरि, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की।

ये भी पढ़ें : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, वह किन्नर है

Also Read

एमपी एमबी कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई  

26 Nov 2024 06:16 PM

मिर्जापुर गबन और भ्रष्टाचार का आरोप : एमपी एमबी कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई  

नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य को गबन और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोपों में निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई प्रबंधन समिति और विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर हुई। और पढ़ें