प्रधानमंत्री ने अजमेर दरगाह पर भेजी चादर : इस पर मुरादाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने क्या कहा, आप भी जानिए

इस पर मुरादाबाद पहुंचे  राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने क्या कहा, आप भी जानिए
UPT | राज्य सभा सांसद संजय सिंह।

Jan 08, 2025 13:16

यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा चर्चा में है। बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में बैंक संचालक से लूट करने वाले पांच बदमाशों पर कार्रवाई हुई। मुठभेड़ में दो घायल हुए, तीन गिरफ्तार। बदमाशों ने 5 जनवरी को 1.90 लाख रुपये लूटे थे।

Jan 08, 2025 13:16

Moradabad News : प्रधानमंत्री मोदी और केजरीवाल ने भेजी चादर, सांसद संजय सिंह बोले - देश मोहब्बत से आगे बढ़ेगा
मुरादाबाद में ईदगाह क्षेत्र स्थित शाह मुकम्मल साहब की दरगाह पर आयोजित सालाना उर्स के मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर दरगाह पर चादर भेजने की तारीफ की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया।



बहुत अच्छा किया प्रधानमंत्री ने जो चादर भेजी
संजय सिंह ने कहा, अपने दिल में मोहब्बत होनी चाहिए, और बहुत अच्छा किया प्रधानमंत्री ने जो चादर भेजी है। दिल्ली के हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने भी दरगाह के लिए चादर भेजी है। हमें भरोसा है कि यह देश नफरत और झगड़ों की बुनियाद पर आगे नहीं बढ़ेगा, बल्कि मोहब्बत से आगे बढ़ेगा। 

दरगाहें हैं मोहब्बत का प्रतीक
संजय सिंह ने आगे कहा कि दरगाहें हमेशा से प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक रही हैं। यहां किसी की जाति या धर्म नहीं पूछा जाता। उन्होंने कहा, इन्हें मिटाने की कितनी भी कोशिश की जाए, यह संभव नहीं होगा। उनके बयान से यह साफ है कि समाज में बढ़ती नफरत और मतभेदों को कम करने के लिए ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन
संजय सिंह मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में स्थित शाह मुकम्मल साहब की दरगाह पर सालाना उर्स के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान वे जालीदार टोपी पहनकर दरगाह में चादर चढ़ाते हुए नजर आए। यह उर्स कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते हैं।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों ने ही दरगाह के लिए चादर भेजकर शांति और प्रेम का संदेश दिया है। संजय सिंह ने इसे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह पहल समाज में भाईचारे को बढ़ावा देगी।

मोहब्बत से बनेगा देश मजबूत
संजय सिंह ने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया कि भारत जैसे विविधता वाले देश को नफरत से नहीं, बल्कि मोहब्बत और एकता से मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा, देश तभी आगे बढ़ेगा जब हर धर्म और समुदाय के लोग एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम दिखाएंगे। यह कार्यक्रम मुरादाबाद में साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता का एक अद्भुत उदाहरण बन गया, जहां धर्म के नाम पर भेदभाव की जगह आपसी प्रेम और सहयोग को बढ़ावा दिया गया। 

ये भी पढ़े : UP News : UP RERA : असंल पर 14.40 करोड़ का जुर्माना, जमीन के लेन-देन में नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

Also Read

जबरदस्ती वेगनआर कार में ले गए थे आरोपी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 

9 Jan 2025 09:12 PM

मुरादाबाद युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार : जबरदस्ती वेगनआर कार में ले गए थे आरोपी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 

मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से लापता था ... मुरादाबाद में छजलैट थाना क्षेत्र में शेरकोट के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। प्रमोद (30) पुत्र विजयपाल सिंह 7 जनवरी से ल... और पढ़ें