संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं इस घटना को लेकर...
Bijnor News : बिजनौर में संभल बवाल को लेकर पुलिस अलर्ट, अधिकारियों ने ड्रोन उड़ाकर की संवेदनशील इलाकों की निगरानी
Nov 26, 2024 19:46
Nov 26, 2024 19:46
पुलिस अफसरों ने ड्रोन उड़ाकर किया एरियल सर्वे
गौरतलब रहे कि संभल की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के आदेशानुसार डीएसपी सदर बिजनौर संग्राम सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई तो वहीं क्षेत्र में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने वहां के धर्म गुरुओ से भी वार्ता कर शान्ति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान डीएसपी संग्राम सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : संभल हिंसा पर दिया बयान, कहा- मौतों पर राजनीति करना चाहते हैं अखिलेश
शांति-व्यवस्था बनाएं रखने की अपील
इस दौरान डीएसपी संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है। शांति-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई उपद्रव हुआ या किसी ने साजिश करने का प्रयास किया तो उसे पर कानूनी कार्रवाईक जाएगी।
ये भी पढ़ें : कोतवाली में घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, 20 दिन पहले जिससे हुई थी शादी, वह किन्नर है
Also Read
26 Nov 2024 08:46 PM
सपा नेता पांडेय ने आगे बताया कि पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) ने उन्हें अगले तीन दिनों तक संभल न जाने की सलाह दी है और उसके बाद यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। और पढ़ें