तमंचे के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा : पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, फेमस होने के लिए उधार लिया हथियार

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, फेमस होने के लिए उधार लिया हथियार
UPT | पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Nov 06, 2024 18:57

यूपी के बिजनौर जिले में तमंचे के साथ वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया...

Nov 06, 2024 18:57

Bijnor News : यूपी के बिजनौर जिले में तमंचे के साथ वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद किरतपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मंगलवार को बिजनौर में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक युवक तमंचे के साथ टशन दिखा रहा है। इस दौरान किसी के द्वारा उसका वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई। वीडियो की जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो किरतपुर थाना क्षेत्र के सरायइम्मा गांव का है। पुलिस ने इसके बाद वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरायइम्मा निवासी अफसान पुत्र नफीस को गिरफ्तार कर लिया।



उधार मांगा था तमंचा
पूछताछ में युवक ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसे तमंचा दिया था। वह केवल इंस्टाग्राम की रील्स बनाने के लिए यह वीडियो बना रहा था, लेकिन उसके दोस्त ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इस मामले में कार्रवाई हो गई।

Also Read

वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां और बेटे शामिल, पुलिस ने किया खुलासा

6 Nov 2024 09:05 PM

मुरादाबाद Moradabad News : वाइस प्रिंसिपल की हत्या में मां और बेटे शामिल, पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में बेटे के द्वारा आत्महत्या का बदला लेने के लिए बेटों को उकसाकर करवाई थी वाइस प्रिंसिपल की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर महिला सहित चार लोगों को भेजा जेल और पढ़ें