जिले के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के मिर्दगान स्थित खस्सो इलाके में पति-पत्नी और उनके बेटे के हत्या की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। एक बंद मकान के अंदर पति-पत्नी और उनके बेटे की लाश मिली।
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर : बंद मकान में पड़ी थी पति-पत्नी और बच्चे की लाश, पुलिस कर रही जांच
Nov 10, 2024 13:05
Nov 10, 2024 13:05
खून से सनी पड़ी थी लाशें
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह को कंट्रोल रूम पर मिर्दगान स्थित खस्सो इलाके के एक मकान में तीन शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। जब पुलिस ने दरवाजा खोला और अंदर प्रवेश किया, तो कमरे के बाहर पति-पत्नी की खून से सनी लाशें पड़ी थीं, जबकि कमरे के अंदर उनके बेटे की भी खून से सनी लाश मिली। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। बिजनौर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया, 'रविवार को स्थानीय लोगों से घटना के बारे में सूचना मिली। निवासियों ने बताया कि मकान का गेट नहीं खुला है और बगल के मकान की छत से देखा गया कि घर के अंदर खून से सनी लाशें पड़ी हैं। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर पति-पत्नी और उनके बेटे के शव मिले।' स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम भूरा (50) है, उसकी पत्नी का नाम उवैदा है और उनका बेटा याकूब है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। हत्या की विस्तृत जानकारी के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, 'पुलिस आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाए हैं।' अधिकारी ने बताया, 'जांच जारी है और मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।'
Also Read
23 Nov 2024 07:30 PM
अमरोहा नगर के मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। इसके कारण आज यहां निर्धारित 450 गरीब बेटियों की शादी टल गई है... और पढ़ें