उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात कार से नियंत्रण खोने और सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों अस्पताल...
Bijnor News : सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकराई कार, एक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
Nov 08, 2024 14:01
Nov 08, 2024 14:01
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग ठाकुरद्वारा के पीपलसाना गांव से देहरादून जा रहे थे। देहरादून जाने के दौरान शेरकोट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर स्थित हरिजन धर्मशाला के पास कार अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग से टकरा गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद शेरकोट थानाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात 11:45 बजे शेरकोट पुलिस स्टेशन क्षेत्र अतंर्गत में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर स्थित हरिजन धर्मशाला के पास एक दुर्घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक कॉल प्राप्त हुई। शेरकोट थाना पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किरणपाल को मृत घोषित कर दिया।
ऐसे हुई मौत
पूछताछ के दौरान पता चला कि कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर स्थित हरिजन धर्मशाला के पास लोहे की रेलिंग से टकरा गया। इससे ड्राइवर सीट के बगल में बैठे किरणपाल की मौत हो गई। पुलिस मामले सभी एंगल से जांच कर रही है।
Also Read
23 Nov 2024 07:30 PM
अमरोहा नगर के मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। इसके कारण आज यहां निर्धारित 450 गरीब बेटियों की शादी टल गई है... और पढ़ें