यूपी@7 : संभल हिंसा के उपद्रवियों से 1 करोड़ की होगी भरपाई, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

संभल हिंसा के उपद्रवियों से 1 करोड़ की होगी भरपाई, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 05, 2024 19:14

संभल जिले में हालिया हिंसा में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ, जो 1 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Dec 05, 2024 19:14

संभल हिंसा के उपद्रवियों से 1 करोड़ की होगी भरपाई
संभल जिले में हालिया हिंसा में सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ, जो 1 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है। उपद्रवियों ने गाड़ियां जलाईं, ट्रांसफार्मर तोड़े, और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने कहा है कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी की सख़्ती के बाद पुलिस ने हिंसा में शामिल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 400 उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो लोग स्वेच्छा से सामने आएंगे, उन्हें राहत मिल सकती है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरनगर में अफसरों से हाथापाई
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को जीएसटी टीम के छापे के दौरान अफसरों से हाथापाई और बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटियों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा उनके बेटे और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा जीएसटी टीम की हिरासत में हैं। गुरुवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग की टीम ने राणा स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की। आरोप है कि इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जीएसटी टीम पर हमला कर दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी

गाज़ियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी, राज्यमंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप, लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर की बार एसोसिएशन गाज़ियाबाद की सदस्यता रद्द कर दी गई है। यह फैसला वकीलों को समर्थन न देने से नाराज गाज़ियाबाद के वकीलों के दबाव में लिया गया है। अजित पाल त्यागी मुरादनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और उनके पिता राजपाल त्यागी भी इसी सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

काशी बनेगा सनातन बोर्ड का सबसे बड़ा केंद्र
काशी में सनातन धर्म की पुनर्स्थापना और सशक्तिकरण के लिए एक नया कदम उठाया जा रहा है। देवकीनंदन ठाकुर के आह्वान पर काशी के तीर्थ पुरोहितों और मंदिरों के महंतों ने सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग की है। उनका कहना है कि धर्म के विकास और सुरक्षा के लिए एक स्थाई बोर्ड का गठन जरूरी है। काशी के 12 से अधिक मंदिरों के महंतों ने एकजुट होकर इस आवश्यकता पर जोर दिया। मां विशालाक्षी मंदिर के महंत पं. राजनाथ तिवारी ने इसे राष्ट्रीय आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह बोर्ड सनातन धर्म के अनुयायियों के हितों की रक्षा करेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रामजानकी विवाह उत्सव में शामिल हुए सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जानकी महल में आयोजित रामजानकी विवाह उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान, उन्होंने कहा कि आज जनकपुर धाम में भी विवाह पंचमी का आयोजन हो रहा है और छह साल पहले भारत और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से उन्हें जनकपुर धाम जाने और मां जानकी के भव्य मंदिर के दर्शन का अवसर मिला था। अब जानकी महल में विवाह पंचमी के कार्यक्रम में जुड़ने का मौका मिलना उनके लिए गर्व की बात है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Delhi-NCR में ग्रैप-4 में मिलेगी छूट 
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गंभीर वायु गुणवत्ता की स्थिति को देखते हुए, मौजूदा प्रतिबंधों में ढील देने की अनुमति दी। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की खंडपीठ ने अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चौथे चरण से दूसरे चरण में बदलाव करने की अनुमति दी है। ग्रैप 4 के तहत कई प्रतिबंध लागू किए गए थे, उनमें भी छूट मिलेगी। वहीं जानें दिल्ली की आबोहवा अब कैसी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश यादव के पास से हटाए गए अवधेश प्रसाद
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद की सीट में बदलाव किया गया है। अब वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव के पास नहीं बैठेंगे। नई व्यवस्था के तहत, अवधेश प्रसाद अब डिंपल यादव के पास बैठेंगे। इस बदलाव पर अवधेश प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और बताया कि वह इस बदलाव से चिंतित नहीं हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

आज से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन 6000 का होगा परीक्षण

26 Dec 2024 03:07 PM

नेशनल UP Police Constable Bharti 2024 : आज से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन 6000 का होगा परीक्षण

उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में परीक्षा के पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी दूसरे चरण क... और पढ़ें