दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई : विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग का सेंटर सील, 13 अन्य संस्थानों पर भी कार्रवाई

विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग का सेंटर सील, 13 अन्य संस्थानों पर भी कार्रवाई
UPT | विकास दिव्यकीर्ति

Jul 29, 2024 20:24

दिल्ली नगर निगम ने नोएडा के वर्धमान मॉल स्थित दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सोमवार को सील कर दिया गया। जिसका संबंध विकास दिव्यकीर्ति से भी है।

Jul 29, 2024 20:24

New Delhi : दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से हुई यूपी की श्रेया यादव समेत तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत, नोएडा के वर्धमान मॉल स्थित दृष्टि आईएएस कोचिंग की एक सेंटर को सोमवार को सील कर दिया गया। यह कोचिंग सेंटर, जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है और जिसका संबंध विकास दिव्यकीर्ति से भी है, अब बंद हो गया है। 

ये भी पढ़ें : IAS बनने का सपना ले गया दिल्ली : कोचिंग सेंटर हादसे में गई जान, बचपन से मेधावी रही श्रेया ने अप्रैल में लिया था एडमिशन

13 अन्य कोचिंग सेंटर भी हुए बंद
इस कार्रवाई की शुरुआत ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित 'राव आईएएस स्टडी सर्किल' के बेसमेंट में पानी भरने से यूपी की श्रेया यादव समेत तीन छात्रों की मौत के बाद हुई। इस घटना के बाद, एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों की जांच शुरू कर दी। रविवार की रात जारी इस कार्रवाई के दौरान कुल 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया गया। इनमें प्रमुख नाम आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं। 
एमसीडी की कार्रवाई
एमसीडी ने बयान में कहा कि ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया है। इसके अलावा, इन संस्थानों को नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था, जो इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में था।


पुलिस जांच और कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने नालों की गाद निकालने और ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल’ को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के बारे में एमसीडी अधिकारियों से पूछताछ करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस इन मुद्दों को लेकर एमसीडी को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है और यदि आवश्यक हुआ, तो संबंधित अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह भी आरोप लगाया गया है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के आस-पास की जल निकासी प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिसके कारण बारिश का पानी इकट्ठा हो गया और कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया।

ये भी पढ़ें : यूपी की श्रेया की मौत का मामला गूंजा : संसद में अखिलेश ने कहा- यहां बुलडोजर चलेगा या नहीं? धनखड़ बोले- कोचिंग आज धंधा बन गया

गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बेसमेंट का उपयोग एक पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था और वहां एक बायोमीट्रिक प्रणाली भी लगी हुई थी। घटना की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और कई जांच दल गठित किए गए हैं। 'राव आईएएस स्टडी सर्कल' के मालिक और संयोजक को गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया है।

Also Read

केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

30 Oct 2024 06:32 PM

नेशनल दिवाली पर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले होगी बंद : केवल रात के समय में किया गया बदलाव, जानें क्या रहेगा समय

मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें