दिल्ली नगर निगम ने नोएडा के वर्धमान मॉल स्थित दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सोमवार को सील कर दिया गया। जिसका संबंध विकास दिव्यकीर्ति से भी है।
दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई : विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग का सेंटर सील, 13 अन्य संस्थानों पर भी कार्रवाई
Jul 29, 2024 20:24
Jul 29, 2024 20:24
ये भी पढ़ें : IAS बनने का सपना ले गया दिल्ली : कोचिंग सेंटर हादसे में गई जान, बचपन से मेधावी रही श्रेया ने अप्रैल में लिया था एडमिशन
13 अन्य कोचिंग सेंटर भी हुए बंद
इस कार्रवाई की शुरुआत ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित 'राव आईएएस स्टडी सर्किल' के बेसमेंट में पानी भरने से यूपी की श्रेया यादव समेत तीन छात्रों की मौत के बाद हुई। इस घटना के बाद, एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों की जांच शुरू कर दी। रविवार की रात जारी इस कार्रवाई के दौरान कुल 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया गया। इनमें प्रमुख नाम आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं।
New Delhi : ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नगर निगम ने नेहरू विहार में विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि IAS को सील कर दिया है।यहां कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में क्लास चल रही थीं जिसके चलते MCD ने एक्शन लेते हुए सेंटर को सील कर दिया।#DelhiCoaching @MCD_Delhi pic.twitter.com/A0Dg4Zj835
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 29, 2024
एमसीडी की कार्रवाई
एमसीडी ने बयान में कहा कि ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया है। इसके अलावा, इन संस्थानों को नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था, जो इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में था।
पुलिस जांच और कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने नालों की गाद निकालने और ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल’ को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के बारे में एमसीडी अधिकारियों से पूछताछ करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस इन मुद्दों को लेकर एमसीडी को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है और यदि आवश्यक हुआ, तो संबंधित अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह भी आरोप लगाया गया है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के आस-पास की जल निकासी प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिसके कारण बारिश का पानी इकट्ठा हो गया और कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया।
ये भी पढ़ें : यूपी की श्रेया की मौत का मामला गूंजा : संसद में अखिलेश ने कहा- यहां बुलडोजर चलेगा या नहीं? धनखड़ बोले- कोचिंग आज धंधा बन गया
गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बेसमेंट का उपयोग एक पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था और वहां एक बायोमीट्रिक प्रणाली भी लगी हुई थी। घटना की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और कई जांच दल गठित किए गए हैं। 'राव आईएएस स्टडी सर्कल' के मालिक और संयोजक को गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया है।
Also Read
24 Nov 2024 06:00 AM
Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। और पढ़ें