यूपी@7 : याचिका वापस लेने हाईकोर्ट पहुंचे गोरखनाथ बाबा, अखिलेश ने कसा तंज, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

याचिका वापस लेने हाईकोर्ट पहुंचे गोरखनाथ बाबा, अखिलेश ने कसा तंज, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Oct 16, 2024 18:56

UP Latest News : अवधेश प्रसाद के खिलाफ पूर्व में डाली गई अपनी याचिका वापस लेने के लिए गोरखनाथ बाबा हाईकोर्ट पहुंचे, प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसा। वहीं असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय कोर्ट हापुड़ में पेश किया गया, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

Oct 16, 2024 18:56

मिल्कीपुर को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे गोरखनाथ बाबा
भाजपा नेता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच पहुंचे। वह मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अवधेश प्रसाद के खिलाफ पूर्व में डाली गई अपनी याचिका वापस लेने के लिए पहुंचे। इस याचिका की वजह से मामला कोर्ट में लंबित है और निर्वाचन आयोग ने यहां उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मिल्कीपुर उपचुनाव में देरी पर बोले अवधेश प्रसाद
अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सीट कई महीनों से खाली है और अब तक रिट वापस नहीं ली गई, जबकि यह पहले ही हो जाना चाहिए था। अवधेश प्रसाद ने जोर देते हुए कहा कि जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था, तब रिट वापस ली जानी चाहिए थी, जिससे उपचुनाव समय पर हो सके।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्रियंका गांधी लड़ेंगी वायनाड से चुनाव : बृजभूषण ने कसा तंज
कांग्रेस की महासचिव और नेहरू-गांधी परिवार की सदस्य प्रियंका गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मंगलवार देर शाम पार्टी की तरफ से इस संबंध में घोषणा की गई। वहीं प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रियंका को यूपी से लड़ने में डर लगता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

हापुड़ कोर्ट में असदुद्दीन ओवैसी की पेशी
बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय कोर्ट हापुड़ में पेश किया गया। यह पेशी 2022 में फरवरी में उनके खिलाफ हुए जानलेवा हमले से संबंधित मामले में हुई। इस घटना ने एक बार फिर राजनीतिक हिंसा के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है और चुनावी माहौल में नेताओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की अहम टिप्पणी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जिस देश में बच्चियों की पूजा की जाती है, वहां मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का बढ़ना अत्यंत चिंताजनक है। न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने मुरादाबाद में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह केवल पीड़िता के लिए नहीं, बल्कि समस्त समाज के लिए एक गंभीर अपराध है और ऐसे अपराधों से मौलिक अधिकारों का हनन होता है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बहराइच हिंसा में दर्ज हुए दो और मुकदमे
राम गोपाल की हत्या के बाद जिले में कई जगहों पर आगजनी की गई। हिंसा भड़काने के आरोप में अब तक 52 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने हिंसा से संबंधित दो और नए मामले दर्ज किए हैं। पुलिस द्वारा उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और लगातार गश्त की जा रही है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

भाजपा विधायक को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा
लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने के मामले में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने विधायक की तहरीर पर देर रात FIR दर्ज की, जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, संग्राम सिंह और नीरज सिंह को नामजद किया गया है। इसके साथ ही 30-40 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा पहुंचे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में  फैंस इकट्ठा हो गए, जिसमें खासकर लड़कियां बेकाबू हो गईं। कार्तिक और उनकी टीम ने फिल्म के बारे में चर्चा की और दर्शकों के साथ बातचीत की, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी देखकर यह स्पष्ट है कि लोग कार्तिक की आने वाली फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

योगी के मंत्रियों ने लोगों को दिया संगम स्थान का निमंत्रण

12 Dec 2024 09:06 PM

नेशनल चार प्रदेशों में आयोजित हुआ महाकुंभ 2025 का रोडशो : योगी के मंत्रियों ने लोगों को दिया संगम स्थान का निमंत्रण

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए योगी सरकार देशभर में रोडशो की एक श्रृंखला आयोजित... और पढ़ें