यूपी@7 : महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, एनकाउंटर में खालिस्तानी आतंकवादी ढेर, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, एनकाउंटर में खालिस्तानी आतंकवादी ढेर, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Dec 23, 2024 19:07

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार (RTE) नियम, 2010 में एक बड़ा बदलाव किया है। अब राज्य सरकारों को अधिकार मिल गया है कि वे कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए नियमित परीक्षा आयोजित कर सकें और अगर वे असफल होते हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा...

Dec 23, 2024 19:07

5वीं और 8वीं में फेल होने पर अब नहीं मिलेगा प्रमोशन
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार (RTE) नियम, 2010 में एक बड़ा बदलाव किया है। अब राज्य सरकारों को अधिकार मिल गया है कि वे कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए नियमित परीक्षा आयोजित कर सकें और अगर वे असफल होते हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। कक्षा 5 और 8 में असफल छात्रों को प्रमोट करने की बजाय, अब उन्हें अपनी परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। यह बदलाव छात्रों के लिए एक नई चुनौती हो सकता है। यह बदलाव छात्रों को आत्ममूल्यांकन और परिश्रम की अहमियत समझने में मदद करेगा। उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्य जहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की ज़रूरत है, वहां अब यह बदलाव और भी अहम हो जाता है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

UP पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट की तारीख बदलने का मौका
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शारीरिक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी थी। अब बोर्ड ने एक और महत्वपूर्ण सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की है। बोर्ड ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को किसी विशेष कारणवश शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन की निर्धारित तिथि में बदलाव की आवश्यकता है, वे 13 दिसंबर 2024 को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।  उम्मीदवारों को यह अधिकार दिया गया है कि वे किसी गंभीर कारणवश अगर निर्धारित तिथि में शामिल नहीं हो सकते तो बोर्ड द्वारा दी गई प्रक्रिया के अनुसार बदलाव करा सकते हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकवादी ढेर
पीलीभीत जिले में आज सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए। ये तीनों आतंकवादी हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमले के आरोपी थे। आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इन आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम से हमला करने का आरोप था। मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अविनाश पांडेय के मुताबिक, इन आतंकियों ने गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला किया था और फिर यह पूरनपुर क्षेत्र में भाग गए थे। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली कि तीन संदिग्ध एक बाइक पर पीलीभीत की दिशा में आ रहे थे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर महीने में चौथी बार प्रयागराज पहुंचे। सोमवार को दोपहर करीब 1:00 बजे सीएम योगी हेलीकॉप्टर से अरैल क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले टेंट सिटी और अस्थायी सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अरैल निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और "स्वच्छता आरती" कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की समयसीमा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया, जबकि जमीन आवंटन का कार्य 5 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

 23 दिसंबर को मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती
आज 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की शिक्षा मेरठ में ही हुई। नूरपुर गांव में जन्मे चौधरी चरण सिंह ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा 4 तक पढ़ाई पूरी की। लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए अपने ताऊ के घर मेरठ के जानी आना पड़ा। चौधरी चरण सिंह मिठाई के बड़े शौकीन थे। आज भी गांव भूपगढ़ी के पुराने लोग बताते हैं कि उनको मुन्नूलाल हलवाई के पेड़े बहुत पसंद थे। चौधरी चरण सिंह रोज मुन्नू हलवाई के पेड़े खाते थे। उन्हें मुन्नूलाल हलवाई के पेड़ों का स्वाद ऐसा भाया कि जब वह यूपी के सीएम बने तब भी मुन्नूलाल हलवाई के पेड़े भूपगढ़ी में आकर खाते थे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश यादव बोले-जो सत्ता में होता है वो तानाशाह होता है
इटावा में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हैवरा स्थित चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में हुए नेता की प्रतिमा का अनावरण और कवि सम्मलेन कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सपा मुखिया अखिलेश अखिलेश यादव ने बिना के का लिए तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जो सत्ता में होता है, वह तानाशाह होता है। इस बात को हम लोगों ने पढ़ा, देखा और समझा भी है। जिसके कई उदाहरण भी हैं, रामायण में रावण तानाशाह था। महाभारत में कंस और दुर्योधन राजा था, वह भी तानाशाह था। हम लोगों ने रामायण और महाभारत में पढ़ा हैं कि तानाशाह बहुत दिनों तक सत्ता में नहीं रह सकता हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

ग्रुप-डी में बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी, जानें पूरी डिटेल

23 Dec 2024 08:51 PM

नेशनल युवाओं को नए साल का तोहफा देगा इंडियन रेलवे : ग्रुप-डी में बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी, जानें पूरी डिटेल

इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में 32,438 रिक्तियां जारी की गई हैं। इनमें ट्रैफिक, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, एस एंड टी और इलेक्ट्रिकल विभाग शामिल हैं। सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV (13,187), ट्रैफिक पॉइंट्समैन-B (5058), वर्कशॉप असिस्टेंट (मैकेनिकल) (3077) और असिस्टेंट (C... और पढ़ें