Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Nov 08, 2024 06:00
Nov 08, 2024 06:00
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग को अदालत ने समायोजन से जुड़ी सभी गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। कोर्ट ने समायोजन प्रक्रिया में किए गए नियमों को संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि इसमें सुधार की आवश्यकता है। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग में लागू "लास्ट कम फर्स्ट आउट" (LCFO) नीति को असंवैधानिक बताया, जिसके तहत नए शिक्षकों को हमेशा जूनियर मानकर तैनात किया जाता है, जबकि सीनियर शिक्षक एक ही स्थान पर लंबे समय तक काम करते रहते हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में लहसुन की खेती पर किसानों को मिलेगा अनुदान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को नई सौगात देते हुए प्रदेश में लहसुन की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान योजना की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और लहसुन की खेती को प्रोत्साहित करना है, जिससे प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आ सके। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह अनुदान योजना केंद्र सरकार के एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि और उद्यानिक खेती को लोकप्रिय बनाना है। यह मिशन 45 जिलों में लागू किया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ में बनेगी राज्य प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी
राज्य प्रशासन एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, लखनऊ के चकगंजरिया सिटी, सुलतानपुर रोड पर डॉ. राम मनोहर लोहिया राज्य प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के निर्माण की अनुमति मिल गई है। प्रमुख सचिव कार्मिक, एम देवराज द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है, जिससे इस बड़े परियोजना का रास्ता साफ हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए सरकार ने कुल 75.58 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह धनराशि अकादमी के निर्माण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने में मदद करेगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सोशल वर्क में ऑनलाइन पीजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने अब सोशल वर्क विषय में ऑनलाइन परास्नातक (PG) की डिग्री के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पहल से छात्रों को आधुनिक तकनीक के साथ अपनी शिक्षा को नए आयाम देने का अवसर मिलेगा। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.luonlineeducation.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई है, इसलिए छात्रों को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। हाल ही में, लखनऊ विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा स्नातक और परास्नातक स्तर के पांच ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के संचालन की स्वीकृति मिली है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में पीसीएस 'जे' के 218 पदों पर होगी भर्ती
सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार एक नया अवसर देने जा रही है। राज्य में पीसीएस 'जे' (सिविल जज, जूनियर डिविजन) के 218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नियुक्ति विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को प्रस्ताव भेज दिया है, जिसमें जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की गई है। इस प्रस्ताव के आधार पर प्रदेश में न्यायिक सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। महानिबंधक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नियुक्ति विभाग को इस भर्ती प्रस्ताव की अनुशंसा की गई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कानपुर के लोगों को अब जल्द ही जाम से मिलेगी निजात
कानपुर शहर वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। अब आने वाले समय में शहर वासियों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी,क्योंकि शहर के बीच से गुजरने कई रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर एक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से निजात मिल सके। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने टेंडर शुरू करने की भी तैयारी कर ली है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इसी माह टेंडर आमंत्रित किए जाने की कोशिश की जा रही है। इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर 994 करोड रुपए खर्च होंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
टिकट काउंटरों पर नहीं होगी जद्दोजहद
डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे ने आगरा डिवीजन के 66 स्थानों पर 124 क्यूआर कोड डिवाइस लगाकर यात्रियों को टिकट काउंटर पर खुले पैसे को लेकर होने वाली समस्याओं और विवादों को भी समाप्त कर दिया है। अब आगरा रेल डिवीजन के रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर पर यात्री आसानी से डिजिटल माध्यम से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनिंग से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद के निर्देशन में आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान हेतु 124 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में निराश्रित बच्चों के लिए बनेंगे 10 नए संरक्षण गृह
उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और सुरक्षा के लिए नई पहल की है। इस पहल के तहत राज्य के विभिन्न जनपदों में 10 नए बाल संरक्षण गृहों का निर्माण और संचालन किया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत राज्य के विभिन्न हिस्सों में दस नए बाल संरक्षण गृहों की स्थापना और संचालन किया जाएगा। जिनका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और पोषित वातावरण प्रदान करना है, ताकि वे अच्छे नागरिक बन सकें। महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना के तहत, मथुरा, प्रयागराज, कानपुर नगर, आजमगढ़, झांसी, अमेठी, फैजाबाद, देवरिया, सुल्तानपुर और ललितपुर जिलों में बाल संरक्षण गृहों की स्थापना की जाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
नोएडा एयरपोर्ट की स्थायी बिजली जरूरतें होंगी पूरी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास विकास की नई कड़ी जुड़ने जा रही है। भारत के विमानन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के साथ अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है। नई दिल्ली में पवन और सौर ऊर्जा आपूर्ति से संबंधित दो बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए गए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर