Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Dec 07, 2024 06:00
Dec 07, 2024 06:00
राजधानी लखनऊ में घर खरीदने का सपना अब और आसान हो गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपनी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर फ्लैट्स की खरीद पर विशेष छूट की घोषणा की है। इस योजना के तहत, एलडीए के फ्लैट्स पर एक लाख रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 22 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुका है और 31 दिसंबर 2024 तक मान्य है। एलडीए ने इस योजना को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर तैयार किया है। कोई भी व्यक्ति या परिवार इस योजना का लाभ उठाकर एक या उससे अधिक फ्लैट्स खरीद सकता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में निवेशकों के लिए जरूरी खबर
उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के लिए किए जाने वाले भुगतान पर अब बैंकिंग लेनदेन शुल्क को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत, इन्वेस्ट यूपी की मदद से स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई प्रमुख बैंक अब निवेशकों और नागरिकों को ये सेवाएं मुफ्त में प्रदान करेंगे। इससे निवेशकों को ऑनलाइन भुगतान के दौरान अतिरिक्त शुल्क से राहत मिलेगी और निवेश प्रक्रिया को और भी सरल बनाया जाएगा। गुरुवार को इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
एकेटीयू में विषम सेमेस्टर की परीक्षा आठ जनवरी से
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षा का संभावित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया हैं। विषम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा आठ जनवरी से पांच फरवरी तक चलेगी। जबकि प्रयोगात्मक—प्रोजेक्ट परीक्षा 27 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक आयोजित होगी। ऑफलाइन मोड में परीक्षा के लिए पूरे विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में केंद्र होंगे। बीटेक पांचवे और सातवें सेमेस्टर की लिखित परीक्षा आठ जनवरी से पांच फरवरी के बीच होगी। जबकि 27 दिसंबर से पांच जनवरी तक प्रथम चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा बीफार्मा पांचवें, छठें, सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
12वीं पास छात्र किसी भी संकाय से कर सकेंगे स्नातक
12 वीं पास छात्रों के लिए बड़ी यूजीसी ने बड़ी राहत प्रदान की है। अब 12 वीं पास छात्र किसी भी संकाय से स्नातक में दाखिला ले सकेंगे। अब स्नातक में दाखिला की अनिवार्य विषय की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। यूजीसी रेगुलेशन-2024 के तहत ये फैसला किया गया है। UGC रेगुलेशन-2024 का मकसद उच्च शिक्षा में जरूरी बदलाव लाना है। इसमें छात्रों को बहुविषयक कोर्स की पढ़ाई का मौका मिलेगा। 12वीं की पढ़ाई करने के बाद छात्र स्नातक पाठ्यक्रम के लिए किसी भी संकाय में दाखिला ले सकेंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे लखनऊ मार्ग से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। इन ट्रेनों का संचालन चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली तक किया जाएगा। इससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह ट्रेंने यात्रियों को जल्द अपनी मंजिल तक पहुंचाने के साथ-साथ बेहतरीन सुविधाएं भी देंगी। इससे आम आदमी का सफर आसान हो जाएगा। जिन यात्रियों को जनरल और स्लीपर बोगियों में सफर करने में कठिनाई होती है उनके लिए यह खबर राहत देने वाली है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
SSC CGL, GD कांस्टेबल सहित सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आने वाले वर्ष 2025-26 के लिए अपने भर्ती परीक्षाओं का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL 2025), कांस्टेबल जीडी (SSC GD), और अन्य प्रमुख परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम को लेकर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएंगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
26 Dec 2024 03:07 PM
उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में परीक्षा के पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी दूसरे चरण क... और पढ़ें