कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक हादसा : फतेहपुर में बारात की बस ट्रेलर से टकराई, मासूम समेत तीन मरे

फतेहपुर में बारात की बस ट्रेलर से टकराई, मासूम समेत तीन मरे
UPT | कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर हादसा

Nov 13, 2024 12:40

दुर्घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ के पास तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई। बस में सवार यात्री प्रयागराज से नोएडा की ओर जा रहे थे, जहां एक विवाह समारोह में शामिल होना था।

Nov 13, 2024 12:40

Fatehpur News : कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर हुई एक दर्दनाक दुर्घटना ने तीन परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। बुधवार की भोर में घटी इस त्रासदी ने एक विवाह समारोह की खुशियों को मातम में बदल दिया, जब बारातियों से भरी एक बस राजमार्ग किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई।

गोविंदपुर मोड़ के पास हुआ हादसा
दुर्घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मोड़ के पास तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई। बस में सवार यात्री प्रयागराज से नोएडा की ओर जा रहे थे, जहां एक विवाह समारोह में शामिल होना था। मेजर मंजीत सिंह, जो प्रयागराज के घूमनगंज क्षेत्र के विसनापुरी कॉलोनी के निवासी हैं, के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परिवारजन और रिश्तेदार इस दुर्घटना का शिकार हुए।


कई यात्रियों की स्थिति गंभीर
दुर्घटना में 40 वर्षीय सरोज सिंह, पांच वर्षीय आदित्य उर्फ किट्टू और 12 वर्षीय कुमकुम की मृत्यु हो गई। इस हादसे में पंद्रह से अधिक यात्री घायल हुए, जिनमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज में 12 प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर एफआईआर : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर सख्ती, मौके पर पीएसी-आरएएफ भी तैनात

दो घायलों को कानपुर रेफर किया
स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। कल्यानपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को बस से निकाला। अधिक गंभीर स्थिति वाले दो घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अधिकांश यात्री सो रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर भी काफी नुकसान का शिकार हुआ। स्थानीय प्रशासन मामले की विस्तृत जाँच कर रहा है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। 

ये भी पढ़ें : खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद अयोध्या में बढ़ी सतर्कता : डीजीपी बोले- सुरक्षा पुख्ता

Also Read

छात्रों और पुलिस में फिर झड़प, प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग

14 Nov 2024 11:29 AM

प्रयागराज UPPSC परीक्षा विवाद : छात्रों और पुलिस में फिर झड़प, प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग

छात्रों और पुलिस के बीच फिर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच हुई इस झड़प में छात्रों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस पर बैरिकेडिंग और अन्य वस्तुएं फेंकी। और पढ़ें