Pratapgarh News : प्रमोद तिवारी बोले- अर्थव्यवस्था की तबाही में नोटबंदी मोदी सरकार की भयंकर भूल

प्रमोद तिवारी बोले- अर्थव्यवस्था की तबाही में नोटबंदी मोदी सरकार की भयंकर भूल
UPT | विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी।

Jan 10, 2025 18:46

प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के चलते जीडीपी लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम आधे अधूरे मन से आधी सच्चाई...

Jan 10, 2025 18:46

Pratapgarh News : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने देश की अर्थव्यवस्था के लगातार अस्थिर होने पर मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को भयंकर भूल करार दिया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि नोटबंदी के फैसले के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से सिर्फ पचास दिन मांगे थे।



उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नोटबंदी के गलत फैसले को लेकर आखिर यह कैसे कह रहे हैं कि यह कहना कि इंसान के रूप में उनसे भी गलती हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आधी सच्चाई के साथ नोटबंदी को लेकर गलती स्वीकार करना देश की तबाह हो रही अर्थव्यवस्था के साथ पूरी तरह से गैरजिम्मेदाराना और छलावा है।

ये भी पढ़ें : कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत

नोटबंदी तथा जीएसटी
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के चलते जीडीपी लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम आधे अधूरे मन से आधी सच्चाई बयां करने की जगह नोटबंदी तथा जीएसटी के गलत फैसले को लेकर पूरी गलती स्वीकार करते हुए फौरन देश से क्षमायाचना करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी के बोझ के चलते छोटे और मध्यम उद्योग लगभग मृतप्राय हो चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जीएसटी के गलत फैसले के चलते कारोबारी क्षेत्र के साथ साधारण तथा गरीब व मध्यम वर्ग को भी कीमत चुकानी पड़ रही है।
  मणिपुर के चिंताजनक हालात पर क्या बोले...
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मणिपुर के चिंताजनक हालात पर भी पीएम की घेराबंदी करते हुए कहा कि वह मणिपुर की हिंसा को नियंत्रित करने के लिए स्थिति को संभालने में भी विफल साबित हुए है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री का स्वयं संवेदनशील राज्य मणिपुर में दौरा न करना भी आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में गंभीर लापरवाही का द्योतक है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन के द्वारा भारतीय सीमा के निकट एक बडा बांध बनाने से चीन की आक्रामकता का पूर्ववत नजरिया सामने आया है। उन्होंने कहा कि लद्दाख को लेकर प्रधानमंत्री के सीमा के अंदर न कोई आया है और न कोई है का झूठा दावा पहले ही बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय का बयान तथा दोनों सेनाओं के मध्य सीमा के दोनों तरफ सैन्य वापसी का समझौता लद्दाख पर पीएम को देश को झुठलाने की कलई खोल गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विदेश नीति में भटकाव के चलते देश कोरोना की सबसे बड़ी त्रासदी का सामना करने को विवश हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम का नमस्ते ट्रंप के लिए समय से अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक न लगाने के कारण कोरोना महामारी के भीषण फैलाव से हजारों निर्दोष जानें गयी। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य सभी देशों ने कोरोना काल में समय रहते अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए सुरक्षात्मक निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद पीएम मोदी का नमस्ते ट्रंप मोह और वैक्सीन निर्माण मे जल्दबाजी में कदम उठाया गया। देश के लोगों को कोरोना काल की असह पीड़ा दे गया है।

बांग्लादेश में असुरक्षा का जीवन जी रहे हैं अल्पसंख्यक भारतीय
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की कमजोर पड़ रही विदेश नीति के कारण पडोसी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक भारतीय असुरक्षा का जीवन जी रहे हैं। पाकिस्तान भी फिर अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर भारत को लेकर अर्नगल प्रलाप में जुट गया है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की तबाही और आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कमजोर प्रबंधन के साथ विदेश नीति मे भटकाव के चलते मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय साख पर लगातार बट्टा लगना चिंताजनक है। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज के महाकुम्भ मेले की भी सफलता के लिए लोगों से आस्थामय वातावरण का आहवान किया है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का यह बयान शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।

Also Read

जानें खूनी-बर्फानी और खिचड़िया नामों के पीछे की वजह और परंपरा

11 Jan 2025 01:31 AM

प्रयागराज कुंभ के स्थान से होती है नागा साधुओं की पहचान : जानें खूनी-बर्फानी और खिचड़िया नामों के पीछे की वजह और परंपरा

धर्मशास्त्रों के अनुसार, उज्जैन से दीक्षा लेने वाले नागा साधुओं को खूनी नागा बाबा कहा जाता है। मान्यता है कि उज्जैन के नागा साधु अपेक्षाकृत गर्म स्वभाव के होते हैं, इसलिए यहां के नागा साधुओं को खूनी नागा बाबा का नाम दिया गया है। और पढ़ें