नगर के लीला पैलेस में शनिवार को प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीएम संजीव रंजन ने समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम का...
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का समारोहपूर्वक हुआ शपथ ग्रहण, डीएम और एसपी भी हुए शामिल
Jan 11, 2025 20:48
Jan 11, 2025 20:48
जन सरोकार में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही : डीएम
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि जन सरोकार में पत्रकारिता की सदैव अहम भूमिका रही है। उन्होने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया का संयुक्त मिशन जनता की समस्याओं के निदान कराने के साथ विकास व सौहार्द का वातावरण मजबूत बनाना है। बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि आजादी के आंदोलन में देश को एकजुट करने में मीडिया की भूमिका निर्णायक रही है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या मेले के लिए विशेष बस सेवा : मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेले के दौरान 15 बसें चलाएगा परिवहन निगम
मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान
विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल ने सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में मीडिया के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पत्रकारिता के मिशन की सार्थकता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रकाश मिश्र सेनानी ने भी पत्रकारिता को जनापेक्षी भूमिका के प्रति प्रेरित किया।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में डाक विभाग की विशेष पहल : मेले में खुलेंगे 5 अस्थायी डाकघर, आधार संशोधन से लेकर कैश तक की मिलेगी सुविधा
कार्यक्रम में ये लोग मौजूद रहे
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्र, जूनियर बार एसोशिएसन के महामंत्री विवेक त्रिपाठी, जनसत्ता दल महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष वंदना उपाध्याय, पूर्व मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार राज नारायण शुक्ल राजन, रामकृष्ण मिश्र ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं सौपते हुए मीडिया की निष्पक्ष भूमिका को सराहा।
Also Read
15 Jan 2025 05:47 PM
घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए सफाई कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शौचालयों में भी विशेष स्वच्छता व्यवस्था की जा रही है। इस बार महाकुम्भ को एक स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा गया है... और पढ़ें