Prayagraj News : मंत्री नंदी के सीए से 2.08 करोड़ ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, बोले- विदेश से टारगेट मिला था

मंत्री नंदी के सीए से 2.08 करोड़ ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, बोले- विदेश से टारगेट मिला था
UPT | पकड़े गए अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में।

Nov 24, 2024 22:17

यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बैंक खाते से हुए 2 करोड़ के साइबर फ़्रॉड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है...

Nov 24, 2024 22:17

Prayagraj News : यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बैंक खाते से हुए 2 करोड़ के साइबर फ़्रॉड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से वो लोग ट्रेंडिंग करके लोगों से पैसा लगवाते हैं। फिर लम्बी रकम आने पर अकाउंट बन्द कर देते है।



पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग बड़े-बड़े वीआईपी लोगों की वाट्सएप पर डीपी लगाकर फ़्रॉड से रकम मंगाते हैं, और पैसा आने के बाद उसे अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करके क्रिप्टो करेंसी में बदल कर विदेश में बैठे मुख्य हैंडलर तक ट्रांसफर कर देते है। पकड़े गए लोगों के पास से अलग-अलग एक दर्जन एटीएम सहित कई फ़र्ज़ी दस्तावेज़ भी बरामद हुए है। मंत्री के अकाकॉउंटेंट से फ़्रॉड की वारदात के खुलासे के लिए डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने साइबर थाने के प्रभारी राजीव तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाई है। जिसके चलते ये खुलासा हुआ है।
 
ठगी की जानकारी होने पर मचा हड़कंप
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 2.08 करोड़ रुपये साइबर ठगों ने ठग लिए। अकाउंटेंट के व्हाट्सएप नंबर पर नंदी के बेटे की तस्वीर लगाए ठग ने मैसेज भेजा कि मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं। यह मेरा नया नंबर है, तुरंत पैसे भेजो। अकाउंटेंट ने तुरंत बताए तीन खातों में पैसे भेज दिए। ठगी की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद साइबर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अब मामले की जांच साइबर सेल के द्वारा की जा रही है।
 
 क्या था मामला
कैबिनेट मंत्री नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें वॉट्सएप डीपी पर नंदी के बेटे की फोटो लगी हुई थी। मैसेज में लिखा था कि यह मेरा नया नंबर है। मैं एक बहुत जरूरी बिजनेस मीटिंग हूं। यह मीटिंग अभी काफी देर तक चलेगी। मुझे कुछ पैसों की तुरंत जरूरत है। मैसेज देखने के बाद अकाउंटेंट ने तीन बार में 2.08 करोड़ रुपये बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद रितेश को पता चला कि मंत्री के बेटे ने इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा है और न ही अपने खाते में पैसा ही मंगवाया है। 

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण
 
तीन बैंक के खातों का इस्तेमाल किया
जिसके बाद रात में साइबर थाने में ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाता है। साइबर पुलिस मामले की जांच शुरू करती है। साइबर पुलिस की जांच में पता चला कि जालसाज ने ठगी के लिए तीन बैंकों के खातों का इस्तेमाल किया है। इनमें आईसीआईसीआई, एचडीएफसी समेत एक अन्य बैंक का खाता शामिल है। साइबर पुलिस ने तीनों खातों की जानकारी बैंक अधिकारियों से मांगी है। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि संबंधित खाते फ्रीज कराने के लिए मेल किया था।

Also Read

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति

24 Nov 2024 09:30 PM

प्रयागराज कृपालु महाराज की बेटी का हादसे में निधन : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति

कृपालु महाराज की बेटी के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। और पढ़ें