Prayagraj News : वंदे भारत से जुड़े यूपी के दो धार्मिक शहर, पीएम मोदी ने दी 85000 करोड़ की सौगात 

वंदे भारत से जुड़े यूपी के दो धार्मिक शहर, पीएम मोदी ने दी 85000 करोड़ की सौगात 
UPT | वंदे भारत से जुड़े यूपी के दो धार्मिक शहर।

Mar 13, 2024 01:03

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय रेलवे को 85,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने इन योजनाओं को अहमदाबाद से राष्ट्र को समर्पित किया है। पीएम...

Mar 13, 2024 01:03

Short Highlights

 

  • प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले यात्री गोरखपुर जाकर बाबा गोरखनाथ के भी दर्शन कर सकेंगे।
  • प्रयागराज और अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी राहत मिलेगी।

 

Prayagraj News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय रेलवे को 85,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने इन योजनाओं को अहमदाबाद से राष्ट्र को समर्पित किया है। पीएम मोदी के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों को लेकर आज देशभर के 674 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 6000 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

10 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ
10 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ और चार वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया गया है। इसमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे को भी करोड़ों की लागत की 81 परियोजनाओं की सौगात मिली है। इसके तहत नार्थ सेंट्रल रेलवे को सबसे बड़ी सौगात दो वंदे भारत ट्रेनों की मिली है। पहली वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चली है। यह प्रयागराज से लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। इस मौके पर प्रयागराज स्टेशन पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत कोई खास मेहमान मौजूद थे। प्रयागराज से चलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े हुए थे। ट्रेन के पहले सफर में कई जनप्रतिनिधि व दूसरे गणमान्य नागरिकों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी मुफ्त सफर कराया जा रहा है। ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों ने इस तोहफे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

इन मुसाफिरों को मिलेगी सुविधा
​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से यूपी के दो बड़े धार्मिक शहर वंदे भारत ट्रेन के जरिए भी आपस में जुड़ गए हैं। प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ में पीएम मोदी के सौगात वाली यह वंदे भारत ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी। देशभर से संगम नगरी प्रयागराज और भगवान राम की नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वंदे भारत ट्रेन के चलने से काफी राहत हो जाएगी। प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले यात्री गोरखपुर तक जाकर वहां बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे, क्योंकि यह वंदे भारत प्रयागराज से गोरखपुर तक जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जॉन की कई दूसरी ट्रेनों व परियोजनाओं की भी शुरुआत की है।

Also Read

आगरा और प्रधानमंत्री मोदी  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

16 Sep 2024 10:28 PM

प्रयागराज यूपी को आठ कोच की नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला: आगरा और प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से देशवासियों को सात वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें उत्तर प्रदेश को एक विशेष उपहार मिला। यूपी के लिए आठ कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलने वाली है। और पढ़ें