Prayagraj News : जमीनी विवाद में घायल चाचा भतीजे की गई जान, परिजनों ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग

जमीनी विवाद में घायल चाचा भतीजे की गई जान, परिजनों ने की आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग
UPT | मृतकों के घर पर जमा परिजन

Nov 04, 2024 14:35

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के गंगानगर जोन के उतरांव थाना क्षेत्र के आराकला गांव में जमीनी विवाद में पांच दिन पहले हुई मारपीट में घायल सगे चाचा भतीजे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Nov 04, 2024 14:35

Short Highlights
  • दीपावली के दिन खेत में दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी,  
  • एक पक्ष ने लाठी डंडे और गदा से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था 
  • उतरांव थाना पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था 
Prayagraj News :  प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के गंगानगर जोन के उतरांव थाना क्षेत्र के आराकला गांव में पांच दिन पहले जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल चाचा-भतीजे की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

चाचा भतीजे की मौत से गांव में गम का माहौल
मारपीट में घायल 38 वर्षीय पवन दुबे की रविवार को इलाज के दौरान एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई थी। पवन दुबे का शव जब घर पहुंचा तब मारपीट में घायल उसके चाचा 48 वर्षीय जितेंद्र प्रसाद दुबे ने भी दम तोड़ दिया। चाचा भतीजे की मौत से गांव में गम का माहौल है। परिजन भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बगैर अंतिम संस्कार को राजी नहीं हुए। इसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा परिजनों के समझाने बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए। 


हालांकि परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के सामने कुछ शर्ते भी रखी हैं। पीड़ित परिजनों ने परिवार के सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा अभियुक्तों के द्वारा राजस्व ग्राम सभा और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को भी ध्वस्त किए जाने की मांग की गई है। 

मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग
सार्वजनिक सड़क को इंटरलॉकिंग या पक्की काली सड़क बनाई जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही मृतक परिवार के सदस्यों और आश्रितों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। घटना में शामिल फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई ग्राम सभा व मृतक परिवार की भूमिधरी जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई है। इसके साथ ही दोनों मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख का मुआवजा दिए जाने की भी परिजनों ने मांग की है। 

दीपावली के दिन दो पक्षों में हुआ था विवाद
गौरतलब है कि दीपावली के दिन आराकला गांव में 31 अक्टूबर को विवादित खेत पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। मारपीट की घटना में खेत में दीपक जलाने गए दूसरे पक्ष के दो लोग पवन दुबे और चाचा जितेंद्र प्रसाद दुबे गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन्हीं दोनों की मौत हो चुकी है। उतरांव थाना पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील कुमार, ध्रुव शंकर, रविशंकर, धारा सिंह और विकास यादव शामिल हैं। पुलिस नामजद अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आज हड़ताल पर : गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का किया विरोध, जिला जज को बर्खास्त करने की मांग

Also Read

रेलवे चलाएगा एक हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, जानें कितने करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान 

5 Nov 2024 05:55 PM

प्रयागराज प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रेलवे चलाएगा एक हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, जानें कितने करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान 

संगम नगरी प्रयागराज में अगले साल 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिससे प्रयागराज में एक अभूतपूर्व श्रद्धा देखने को मिलेगी। और पढ़ें